News Room Post

Delhi: मेट्रो में महिला की मौत के मामले में एक्शन में आई दिल्ली सरकार, DMRC से मांगी रिपोर्ट

Delhi: बीते दिनों इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो पर चढ़ने के दौरान रीना नाम की महिला की साड़ी गेट में फंस गई थी, लेकिन ड्राइवर को इस बात को तनिक भ बोध नहीं रहा कि कोई मुसाफिर गेट में फंस चुका है, लिहाजा ड्राइवर ने मेट्रो को तेज रफ्तार, जिससे महिला घिसटती चली गई।

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की गेट में साड़ी फंसने से हुई महिला की मौत के मामले में दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी से जवाब तलब किया है। डीएमआरसी को इस मामले में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा गया है। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बयान जारी कर कहा कि हमने डीएमआरसी को इस मामले में पत्र लिखा है और कहा कि जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करें, ताकि आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जा सकें। हमने उनसे मुआवजा नीति के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। वहीं, डीएमआरसी ने हमें आश्वस्त किया है कि आगामी दिनों में पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे। बहरहाल, अब आगामी दिनों में डीएमआरसी की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन जिन लोगों को नहीं पता है कि आखिर पूरा माजरा क्या है, तो आइए उन लोगों को जरा हम आगे कि रिपोर्ट में सबकुछ विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, बीते दिनों इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो पर चढ़ने के दौरान रीना नाम की महिला की साड़ी गेट में फंस गई थी, लेकिन ड्राइवर को इस बात का तनिक भी बोध नहीं रहा कि कोई मुसाफिर गेट में फंस चुका है, लिहाजा ड्राइवर ने मेट्रो को तेज रफ्तार दी, जिससे महिला घिसटती चली गई। इस बीच मेट्रो में मौजूद मुसाफिर और अन्य लोग पैनिक बटन दबाकर ड्राइवर से मेट्रो रोकने की फरीयाद लगाते रहे, लेकिन यह भी विवेचना का विषय है कि ड्राइवर को कुछ सुनाई क्यों नहीं पड़ा? वहीं, जब मेट्रो अपने अंतिम छोर तक पहुंच गई, तो ड्राइवर को सुध हुआ कि कुछ गड़बड़ है, तो उसने मेट्रो रोकना मुनासिब समझा, लेकिन अफसोस तब तक काफी देर हो चुकी थी। महिला खून से लथपथ थी। वहीं, लगातार लोगों की गुहार को अनसुना करने के बाद जब ड्राइवर बाहर आया, तो मौके का मंजर देखकर उसके होश फाख्ता हो गए।

इसके बाद महिला को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, डीएमआरसी ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दे दिए है। यही नहीं, जांच के बाबत दो समितियों का गठन भी किया जा चुका है।

Exit mobile version