News Room Post

Delhi: CM केजरीवाल का बड़ा फैसला- दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, कल से नहीं चलेगी मेट्रो

delhi lockdown

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।  दिल्ली में अगले सोमवार 17 मई सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने इसकी घोषणा की। सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया जा रहा, लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। दिल्ली में कल से मेट्रो चलनी बंद होगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 23% हो गया है।

उन्होंने कहा कि, हमने Lockdown को संसाधनों को मज़बूत करने के लिए इस्तेमाल किया। कई जगह Oxygen Beds तैयार किए गए, लेकिन दिक्कत Oxygen Supply की आई। SC व HC के आदेशों के बाद केन्द्र सरकार का भी Oxygen Supply में सहयोग मिला, और Oxygen की SOS Calls में कमी आयी है।

Exit mobile version