News Room Post

Delhi: फिर लगा मनीष सिसोदिया को तगड़ा झटका, नहीं मिली अंतरिम जमानत

Delhi: अगर उन्हें जमानत दी गई तो बहुत मुमकिन है कि वो साक्ष्यों को प्रभावित कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले बीते दिनों कोर्ट ने सिसोदिया को अपनी बीमार पत्ती से मिलने के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक की अंतरिम जमानत दी थी, लेकिन उनकी अपनी पत्नी से मुलाकात नहीं हो पाई थी, क्योंकि तब तक उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था।

नई दिल्ली। शराब घोटाले के आरोपों में घिरे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एक बार फिर से झटका लगा है। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह गंभीर हैं। अगर उन्हें जमानत दी गई तो बहुत मुमकिन है कि वो साक्ष्यों को प्रभावित कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले बीते दिनों कोर्ट ने सिसोदिया को अपनी बीमार पत्ती से मिलने के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक की अंतरिम जमानत दी थी, लेकिन उनकी पत्नी से मुलाकात नहीं हो पाई थी, क्योंकि तब तक उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था।

इसी बीच सिसोदिया को एक बड़ी राहत यह मिली है कि कोर्ट ने उन्हें सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अपनी बीमार पत्नी से मिलने का समय दिया है। इस बीच सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मिल सकते हैं। हालांकि, उन्हें यह अनुमति पहले से ही मिल गई थी, लेकिन बीते दिनों उनकी मुलाकात अपनी पत्नी से नहीं हो पाई थी। सनद रहे कि बीते 26 फरवरी को सिसोदिया को 8 घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से वे हिरासत में हैं।

इस बीच कई बार वे कोर्ट से स्थायी जमानत की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक कोई राहत नहीं मिली है। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम केजरीवाल ने दावा किया था कि अधिकांश लोगों को यह पता ही नहीं है कि आखिर यह घोटाला क्या है? यह बीजेपी द्वारा रची गई साजिश है, जिसे हमारी सरकार को बदनाम करने के ध्येय से अंजाम दिया जा रहा है।

Exit mobile version