News Room Post

Delhi Mayor Election Date : दिल्ली मेयर चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, 26 अप्रैल को फिर होगी सदन में वोटिंग

Delhi Mcd Mayor Election

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से दिल्ली के लोगों के मन में ये सवाल था कि दिल्ली नगर निगम चुनाव की क्या तारीख होगी। अब इसको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख का एलान हो गया है। जानकारी के मुताबिक मेयर और डिप्टी मेयर के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होंगे। मेयर चुनाव के लिए 12 अप्रैल से 18 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। पिछले साल दिसंबर में चुनाव हुए थे. चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी को जीत मिली थी. दिल्ली की मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को चुना गया और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल बने. मेयर के चुनाव के दौरान दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी तनातनी भी देखने को मिली थी। शैली ओबेरॉय का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो चुका है लेकिन जब तक नए मेयर का चुनाव नहीं हो जाता, वे इस मेयर की पोस्ट पर कायम रहेंगी।

आपको बता दें इससे पहले दिल्ली के मेयर चुनाव को लेकर काफी ज्यादा हंगामा हुआ था, सदन की कार्रवाई को पहले कई बार रद्द किया गया लेकिन आख़िरकार आम आदमी पार्टी की नेता शैली ओबेरॉय चुनी गई, फिर शैली ने 31 मार्च को मेयर पद पर अपना 38 दिन का कार्यकाल पूरा किया। नियमों के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया को 30 अप्रैल से पहले पूरा करने की आवश्यकता है। दिल्ली में नगरपालिका चुनाव 4 दिसंबर को हुए थे और परिणाम 7 दिसंबर को घोषित किए गए थे जिसमें आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 सीटें पर जीत हासिल की थी।

गौरतलब है कि काफी मशक्क्त के बाद पिछले साल, बीजेपी और आप के बीच मेयर पद को लेकर काफी तकरार के बाद चौथे प्रयास में शैली ओबेरॉय को दिल्ली का मेयर चुना गया था। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक उठापटक के कारण महापौर चुनने के पिछले तीन प्रयास विफल रहे। पहली बार 6 जनवरी को, दूसरी 24 जनवरी को और आखिरी बार 6 फरवरी वो इकठ्ठा होकर एकमत हो पाए थे।

Exit mobile version