News Room Post

Delhi Metro Blue Line Service: दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, ब्लू लाइन सर्विस में आई खराबी से घंटों तक इंतजार कर परेशान हुए यात्री

नई दिल्ली। एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो का खस्ता हाल लोगों की परेशानी का सबब बन गया। जैसा कि आप जानते हैं दिल्ली मेट्रो राजधानी दिल्ली की धड़कन है। हर रोज हजारों लोग दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं। किसी का स्कूल, किसी का कॉलेज तो किसी का दफ्तर दिल्ली मेट्रो रोजाना हजारों लोगों को उनके गंतव्य जगहों तक कम समय और किफायती किराये पर पहुंचाने का काम करती है। ऐसे में मेट्रो का रुक जाना मतलब दिल्ली में रहने वाले लोगों की तमाम दैनिक गतिविधियों का रुक जाना है लेकिन डीएमआरसी की लापरवाही के कारण गुरूवार को एक बार फिर दिल्ली मेट्रो की सेवा बाधित होने से इससे सफ़र करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस सुबह से ही प्रभावित है और अक्षरधाम से आगे नहीं चल रही जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। लोग अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए डीएमआरसी पर निकाल रहे हैं।

आपको बता दें कि तार टूटने के कारण द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली के बीच मेट्रो सेवा देरी से चल रही है। हालांकि, अन्य लाइन पर मेट्रो सेवा सामान्य है। गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा प्रभावित हुई थी। सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण सेवाएं ढाई घंटे तक प्रभावित रही थी। लेकिन इसके बाद भी डीएमआरसी की नींद नहीं खुली और एक ही हफ्ते में ये दूसरी बार है जब मेट्रो की ब्लू लाइन फिर से प्रभावित हुई है। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी , गाजियाबाद में वैशाली और दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 को जोड़ती है।

डीएमआरसी ने अब ब्लू लाइन सेवा में देरी पर ट्वीट कर नया अपडेट दिया है। डीएमआरसी ने कहा है कि “यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ लाइन के बीच ओवरहेड वायर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसे युद्धस्तर पर ठीक किया जा रहा है। जैसे ही ओवरहेड वायर ठीक होगा इसकी जानकारी तुरंत दी जाएगी। असुविधा के लिए खेद है।” आपको बता दें, डीएमआरसी ने इससे पहले बयान जारी कर कहा था कि द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी/वैशाली रूट पर ब्लू लाइन सर्विस की मेट्रो देरी से चल रही है। हालांकि अन्य लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं।

आपदा में अवसर तलाशते ऑटो-रिक्शा वाले

नोएडा इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी से चलने वाली मेट्रो के अक्षरधाम से आगे नहीं जाने के कारण कई लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मयूर विहार फेज 1 पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। जिन लोगों का गंतव्य स्थान आईएनए की तरफ है वो यहां से मेट्रो की पिंक लाइन रूट लेते नजर आए तो वहीं बारहखंभा, राजीव चौक, पटेल चौक और द्वारका सेक्टर-21 की तरफ जाने वाले लोग अक्षरधाम मेट्रो से कोई दूसरा विकल्प तलाश कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने की जद्दोजहद में दिखाई दिए। मेट्रो के यूं अचानक बंद हो जाने के कारण ऑटो रिक्शा वालों ने भी अपना किराया बढ़ा दिया और लोगों से मनमानी कीमत वसूलते नजर आए।

दिल्ली की 45 डिग्री गर्मी और कॉलेज ,ऑफिस पहुंचने की जल्दी में ऑटो रिक्शा वालों को मनमाना किराया देना लोगों की मज़बूरी बन गया। आपको बता दें कि इस वक़्त दिल्ली यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी चल रही हैं और मेट्रो की इस असुविधा की वजह से मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में छात्र परेशान नजर आए। बहरहाल हम यही उम्मीद करते हैं कि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा जल्द से जल्द बहाल हो ताकि लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।

Exit mobile version