News Room Post

दिल्ली मेट्रो की बंद प्रकिया धीरे-धीरे होगी शुरू, अब यात्री कैश से कर सकेंगे स्मार्ट कार्ड रिचार्ज, टोकन पर होगा फैसला

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की तरफ से नगद लेन-देन की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था। ऐसे में अब मेट्रो (Metro) में नगद भुगतान की प्रक्रिया को बहाल कर दिया गया है। मेट्रो से सफर करने वाले यात्री अब कैश के जरिए अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करवा सकेंगे। बता दें कि अब नए साल में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के यात्री कैश देकर स्मार्ट कार्ड (Smart Card) रिचार्ज कर पाएंगे। फिलहाल कैश के अलावा टोकन की सुविधा शुरू करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। ऐसे में अभी भी टोकन लेने की सुविधा यात्रियों के पास नहीं होगी। गौरतलब है कि अब भी यात्रियों को मेट्रो में यात्रा करने के लिए स्मार्ट कार्ड की जरूरत पड़ेगी, उन्हें टोकन नहीं मिलेगा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कोरोना वायरस के संक्रमण की समस्या को ध्यान में रखते हुए अब भी टोकन को बंद रखने का फैसला किया है।

डीएमआरसी द्वारा इसको लेकर हाल ही में एक ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट में लोगों से अपील की गई थी कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए कैशलेस तरीकों का इस्तेमाल किया जाए। कैशलेस व्यवस्था से लोगों में संक्रमण का खतरा कम से कम रहेगा और लोग सुरक्षित रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि टोकन शुरू करने में अभी समय लगेगा। ऐसे में यात्री डिजिटल तरीकों से लेनदेन कर सकते है।

बता दें कि इस साल कोविड-19 के चलते मेट्रो सेवाएं 169 दिनों तक बंद थीं। डीएमआरसी ने कुछ गाइडलाइन के साथ सितंबर में इन्हें दोबारा शुरू किया था, लेकिन टोकन सिस्टम और कैश से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने की सुविधा नहीं मिलने से लोगों को यात्रा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version