News Room Post

BJP Counterattacks On Atishi, Congress Also Targets : जल संकट पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने दी अनशन की धमकी तो बीजेपी ने किया पलटवार, कांग्रेस ने भी घेरा

नई दिल्ली। दिल्ली में जारी जल संकट के बीच आज अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली की जनता को पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं आतिशी ने चेतावनी दी है कि अगर 21 तारीख तक दिल्ली के लोगों को उनके हक का पानी नहीं मिलता है तो मैं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगी। दूसरी तरफ, बीजेपी ने आतिशी पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की सहयोगी कांग्रेस ने भी जल मंत्री आतिशी और केजरीवाल सरकार को घेरा है।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी को यह बताना चाहिए कि दिल्ली जल बोर्ड पिछले 10 साल में 600 करोड़ रुपये के फायदे से 73000 करोड़ रुपये के घाटे में कैसे पहुंच गया? उन्हें इस मामले को सामने लाने के लिए एक पत्र लिखना चाहिए था वह दिल्ली के लोगों को पानी नहीं दे सकतीं, लेकिन मंत्री बनी बैठी छोड़ रही हैं, अगर उनमें थोड़ी भी शर्म बची होती तो वह अब तक इस्तीफा दे चुकी होतीं। आतिशी को अपनी ही पार्टी के खिलाफ, उन विधायकों के खिलाफ अनशन पर बैठना चाहिए जो पानी की चोरी और पानी की कालाबाजारी में शामिल हैं।

दूसरी तरफ, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि यह दिल्ली की जनता के साथ धोखा है। लोगों को पानी मुहैया कराना दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है। पिछले दिल्ली के लोग प्यासे हैं लेकिन उन्हें ‘ड्रामेबाजी’ के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है। अगर जल मंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखनी ही थी तो वो उनको 15 दिन पहले लिखनी चाहिए थी। जल संकट के हल के लिए पहले से ही तैयारी करनी चाहिए थी। ये दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है कि जितना पानी दिल्ली में पहुंच रहा है वो जनता तक सही तरीके से पहुंचाया जाए। जनता देख रही है और सही समय पर उनको जवाब देगी।

Exit mobile version