News Room Post

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई और खराब, 500 के आस-पास पहुंचा AQI

air pollution

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की हवा लगातार बिगड़ती (Air Pollution) जा रही है। बुधवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर में छाया स्मॉग (Smog) बृहस्पतिवार को भी उसी तरह बरकरार है। पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली के धुएं (Straw Smoke) का असर दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। इससे लोगों को ना सिर्फ सांस लेने में दिक्कत हो रही है बल्कि आखों में भी जलन हो रही है।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के मुताबिक, बृहस्पतिवार को हालात और बदतर हो गए हैं। दिल्ली से सटे शहरों का और भी बुरा हाल है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता स्तर 469 तो नोएडा में 458 पहुंच गया है। वहीं, गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता स्तर 469 और फरीदाबाद में 421 है।

उधर, हालात के बाबत मौसम विज्ञानियों की मानें तो वायु प्रदूषण में सुधार के कोई आसार नहीं हैं। अगले कुछ दिनों में वायु प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ सकता है। सफर इंडिया के अनुसार, अभी वायु प्रदूषण के स्तर में और इजाफा होने के आसार हैं। एक दो दिन में यह गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगा। मौसम विज्ञानियों की मानें तो हालात यही रहे तो जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में इमरजेंसी जैसे हालात बन सकते हैं।

Exit mobile version