News Room Post

Gangster Arrested: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, एफबीआई के सहयोग से मेक्सिको से खतरनाक गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दबोचा

gangster deepak boxer 1

नई दिल्ली। बड़ी खबर मेक्सिको से आ रही है। दिल्ली पुलिस ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के सहयोग से मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको में गिरफ्तार किया है। दीपक की एक बिल्डर की हत्या समेत अन्य मामलों में तलाश थी। उसके पास से रवि अंतिल नाम का पासपोर्ट बरामद हुआ है। सूत्रों के मुताबिक दीपक बॉक्सर भारत के टॉप टेन गैंगस्टर में शामिल है। पहली बार दिल्ली पुलिस ने विदेश में किसी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दीपक बॉक्सर को दीपक पहल और पहलवान नाम से भी जाना जाता है। बताया जा रहा है कि इसी हफ्ते दीपक को मेक्सिको से भारत लाया जाएगा।

दीपक बॉक्सर पर दिल्ली के सिविल लाइंस में बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या का भी आरोप है। दीपक काफी दिन से विदेश में बसा था। दीपक के बारे में पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसने यूपी के बरेली से रवि अंतिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया। उसने अपना पता मुरादाबाद का दिया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वो इस पासपोर्ट के जरिए कोलकाता के रास्ते इसी साल जनवरी में विदेश भाग गया था। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एजीएस धालीवाल उस टीम का नेतृत्व कर रहे थे, जिसने दीपक को मेक्सिको से गिरफ्तार किया है।

दीपक पर साल 2016 में बहादुरगढ़ में गोगी नाम के बदमाश को दिल्ली पुलिस की हिरासत से छुड़ा लेने का भी आरोप है। गोगी नाम का बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। कई और वारदात में भी दीपक बॉक्सर का नाम आया था। इनमें पुलिस पर कातिलाना हमला और मार्च 2021 में बदमाश कुलदीप को गुरु तेगबहादुर हॉस्पिटल से छुड़ा ले जाने के भी केस हैं। दीपक को भारत लाकर दिल्ली पुलिस पूछताछ कर और घटनाओं में उसके हाथ होने के बारे में पता करेगी। साथ ही उसके और कारकूनों की गिरफ्तारी की भी कोशिश की जाएगी।

Exit mobile version