News Room Post

ASI Rakesh Kumar : कोरोना से जान गंवाने वालों को कंधा दे रहे हैं दिल्ली पुलिस के एएसआई राकेश कुमार, बेटी की शादी भी टाल दी

नई दिल्ली। देश कोरोना (Corona) के कहर से जूझ रहा है। जब हर कोई अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा तो ऐसे में दिल्ली पुलिस के एक एएसआई कोरोना से जान गंवाने वालों को न सिर्फ कंधा दे रहे हैं, बल्कि उनके अंतिम संस्कार की सारी जिम्मेदारियां भी निभा रहे हैं। इनका नाम राकेश कुमार (ASI Rakesh Kumar) है। राकेश इन दिनों आपको लोधी रोड श्मशान घाट के आसपास नजर आ जाएंगे। इस नेक काम के लिए उन्हें हर कोई दुआ दे रहा है।

श्मशान में ऐसे कितने ही शव ऐसे आ रहे हैं, जिनके साथ एक या दो ही परिजन होते हैं। कई बार वो भी डरकर श्मशान घाट के बाहर ही बैठ जाते हैं। ऐसे में एएसआई राकेश कुमार सामने आते हैं। वो इन शवों का अंतिम संस्कार कराते हैं।

1100 लोगों का अंतिम संस्कार करवा चुके हैं राकेश कुमार

13 अप्रैल से इस काम में जुटे राकेश अबतक 1100 लोगों का अंतिम संस्कार करवा चुके हैं, कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके राकेश, इसे धर्म और पुण्य का काम मानते हैं। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद से उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

56 साल के एएसआई राकेश कुमार साउथ-ईस्ट दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाने में तैनात हैं। उनके घर में उनकी वाइफ, बच्चे, पोता-पोती, माता-पिता सब हैं, लेकिन कोई उन्हें कोरोना से कोई डर नहीं हैं। बल्कि वो इस काम को पुण्य मानते हैं।

बेटी की शादी भी टाली

आपको बता दें कि राकेश कुमार की लगन इस बात से साफ़ नजर आएगी कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी भी ताल दी है। उनकी बेटी की शादी 7 मई को होने वाली थी, लेकिन उन्होंने इस काम को करते रहने के लिए बेटी की शादी भी कुछ समय के लिए टाल दी है। उनका कहना है कि बेटी की शादी तो बाद में भी हो जाएगी, लेकिन अभी जरूरत यहां इंसानियत निभाने की है।

Exit mobile version