News Room Post

Sagar Dhankhar Murder Case: पूछताछ में पहलवान सुशील कुमार ने किया बड़ा खुलासा, आंखों से आंसू छलके

Sushil Kumar arrest

नई दिल्ली। जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड (Sagar Dhankar Murder Case) मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) और उसके साथी अजय कुमार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 6 दिनों की पुलिस रिमांड (Delhi Police) में भेज दिया है। इस दौरान दिल्ली पुलिस सुशील कुमार और उसका दाहिना हाथ कहने जाने वाले अजय से पूछताछ कर रही है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीम दोनों के बयानों को क्रॉस चेक भी कर रही है। पूछताछ के दौरान सुशील कुमार की हालत ऐसी रही कि वो कई बार फूट-फूटकर रो पड़ा। इसके अलावा सुशील कुमार ने खाना भी छोड़ दिया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने मॉडल टाउन थाने में सोमवार को सुशील कुमार (Sushil Kumar) और उसके साथी अजय से करीब 4 घंटे पूछताछ की। बता दें कि दोनों इस वक्त पुलिस रिमांड पर हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, हिरासत में सुशील कुमार (Sushil Kumar) को पूरी रात नींद नहीं आई। सुशील कुमार इतना परेशान रहा कि, उसने खाना भी खाने से मना कर दिया। वह रात में भी कई बार रोता रहा। पुलिस के अनुसार, सुशील को तड़के दो घंटे के लिए नींद आई थी, लेकिन सुबह कानूनी प्रक्रिया के लिए उसे जगा दिया गया। सुबह उठने के बाद सुशील कुमार ने योग और ध्यान किया। वहीं सुशील का साथी अजय पुलिस हिरासत में शांत होकर बैठा था और उसने खाना भी खाया।

सूत्रों का कहना है कि, सुशील कुमार को पछतावा है कि उसे उस रात छत्रसाल स्टेडियम नहीं जाना चाहिए था। अगर वह नहीं जाता तो, वो वारदात भी नहीं होती। ऐसे में उसे अब अपने रेसलिंग करियर की भी चिंता सता रही है। पूछताछ में सुशील कुमार ने बताया कि, वह सागर को सिर्फ डराना चाहता था।

सुशील कुमार ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि वह सागर धनखड़ (Sagar Dhankar) को सिर्फ डराना चाहता था, इसलिए पिटाई की और डराने के लिए ही हथियार लेकर गया था। इसके साथ ही इस घटना का उसे खौफ रहे, इसके लिए सुशील कुमार ने वीडियो भी बनवाया। सुशील ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद भी वह छत्रसाल स्टेडिय में था, लेकिन जैसे ही उसे सागर की मौत की सूचना मिल, वह मौके से फरार हो गया।

बता दें कि पुलिस ने सुशील कुमार को लेकर छत्रसाल स्टेडियम लेकर गई और क्राइम सीन को रिक्रिएट किया। करीब सात घंटे तक पुलिस की टीम सुशील के साथ छत्रसाल स्टेडियम में रही और इस दौरान क्राइम ब्रांच ने सुशील से पूछा कि सागर और उसके साथी को किडनैप कर किस रास्ते से यहां लाया गया था और फिर किस जगह पर उसको पीटा गया।

क्या है मामला

गौरतलब है कि सुशील कुमार और कुछ अन्य पहलवानों के बीच चार मई की रात को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में कथित रूप से की गयी मारपीट में सागर राणा की मौत हो गयी थी, वहीं सागर के दोस्त सोनू तथा अमित कुमार घायल हो गये। बताया जा रहा है कि किसी लोहे की रॉड या लकड़ी के मोटे डंडे से मारे जाने की वजह से सागर के सिर में मारा गया था जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटें आई थीं। इसके निशान भी देखे गए, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सागर को सिर पर चोट लगने से उसका सिर फट गया जिसके कारण काफी मात्रा में खून बह गया था। बता दें कि इस मामले में सुशील को पकड़ने के लिए हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में छापे मार रही है।

रेलवे ने किया सस्पेंड

वहीं गिरफ्तार हुए सुशील कुमार पर एक और आफत आ गई है। बता दें कि उत्तर रेलवे ने मंगलवार को हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए पहलवान सुशील कुमार को नौकरी से सस्पेंड करने की पुष्टि कर दी है। इसकी जानकारी उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि चूंकि सुशील कुमार के खिलाफ आपराधिक जांच चलने के कारण उन्हें उत्तर रेलवे की नौकरी से निलंबित किया जाता है।

गौरतलब है कि, सुशील कुमार उत्तर रेलवे में वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक है। वह 2015 से प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली सरकार में हैं, जिसने उन्हें स्कूली स्तर पर खेलों के विकास के लिए छत्रसाल स्टेडियम में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के तौर पर तैनात किया था। अधिकारियों ने बताया कि सुशील कुमार की 2020 में प्रतिनियुक्ति की सीमा बढ़ाई गई थी। उन्होंने 2021 में भी सेवा विस्तार के लिए आवेदन दिया था, लेकिन दिल्ली सरकार ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया। उन्हें उनके मूल कैडर उत्तर रेलवे में भेज दिया गया।

Exit mobile version