News Room Post

Delhi Police: एनकाउंटर के वक्त बदमाशों ने महिला SI प्रियंका पर चलाई गोली, बाल-बाल बची थी जान

si priyanaka

नई दिल्ली। देश की राजधानी में गुरुवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने 2 इनामी बदमाशों को पकड़ा। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ (Delhi Encounter) में दोनों बदमाश, रोहित चौधरी और टीटू घायल हो गए। वहीं इस टीम में महिला पुलिस अधिकारी प्रियंका भी शामिल रहीं। प्रियंका और उनकी टीम ने बड़ी बहादुरी के साथ इन बदमाशों का सामना किया और सफलता पाई। जिसके बाद से प्रियंका की हर जगह तारीफ हो रही है।

एसआई प्रियंका ने बदमाशों का डटकर मुकाबला किया। मुठभेड़ में बदशामों ने उनपर गोली भी चलाई लेकिन उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी। जिससे वो बाल-बाल बच गईं। इसके साथ ही उनकी टीम को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। अब उनकी इस कामयाबी के चर्चे हर ओर हो रहे हैं। साथ ही इस एनकाउंटर में बड़ी बात यह है कि शायद पहली बार दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर में कोई महिला सब इंस्पेक्टर ने इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दिया है और बदमाशो को पकड़ा है।

गौरतलब है कि, इस एनकाउंटर के बाद पुलिस ने घायल हुए दोनों बदमाशों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। अभी उनका इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस मुठभेड़ को लेकर जानकारी मिली है कि, पुलिस की टीम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है तो वहीं मौके से पिस्टल बरामद की गई है। बता दें कि बदमाशों के अवैध हथियार को सीज कर लिया गया है। बता दें कि रोहित पर 4 लाख और टीटू पर डेढ़ लाख का इनाम है और दोनों ही क्राइम ब्रांच के केस में मोकोका का आरोपी है।

Exit mobile version