News Room Post

Parliament Breach Case: संसद की सुरक्षा भेदने वालों का मास्टरमाइंड बताया जा रहा ये शख्स, जानिए उसकी कुंडली

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा भेदने के मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब दिल्ली पुलिस को इनके साथी ललित झा की तलाश है। ललित ने संसद के बाहर की घटना का वीडियो बनाकर बंगाल में अपनी पहचान के एक छात्र नीलाक्ष आइच को भेजा था। इंडिया टुडे टीवी के मुताबिक नीलाक्ष आइच ने बताया कि उसका एक एनजीओ है और उसी में ललित झा काम करता रहा है। ललित झा को पुरुलिया और झाड़ग्राम जिलों में काम करने के लिए एनजीओ ने कहा था। खास बात ये है कि पश्चिम बंगाल के इन दोनों ही जिलों में नक्सलियों का आंदोलन भी चलता रहा है। ऐसे में ललित झा के नक्सलियों से संबंधों को नकारा नहीं जा सकता। नीलाक्ष आइच ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि ललित ने संसद की सुरक्षा भंग करने की किसी तैयारी के बारे में कुछ नहीं बताया था, लेकिन उसने 12 दिसंबर से पहले एक मीटिंग जरूर तय की थी। खबर ये है कि ललित की लोकेशन राजस्थान के नीमराना के गंडाला गांव में मिली थी। जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के लोग उसे पकड़ने पहुंचे, तो ललित झा वहां से फरार हो गया। स्पेशल सेल की 2 टीम बनाकर ललित की तलाश जारी है।

ललित झा के बारे में ये भी जानकारी न्यूज चैनल को मिली है कि वो अपने फोन नंबर बदलता रहता है। जब कोई मोबाइल फोन नंबर ललित झा चलाता है, तो दूसरा बंद हो जाता है। ललित झा के बारे में माना जा रहा है कि संसद की सुरक्षा भंग करने के गंभीर मामले का वो मास्टरमाइंड है। नीलाक्ष आइच ने न्यूज चैनल को बताया कि ललित ने संसद के बाहर हंगामे और स्मोक बम चलाने की घटना का वीडियो बनाकर बुधवार को उसे भेजा था। नीलाक्ष के मुताबिक क्लास खत्म होने के बाद उसने वीडियो देखा और फिर ललित से उसने इस बाबत पूछा भी था। नीलाक्ष आइच के मुताबिक कोलकाता में एक कार्यक्रम में उसकी ललित झा से मुलाकात हुई थी और उसके बाद ही वो नीलाक्ष के एनजीओ से जुड़ा था।

संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को 4 लोगों ने सुरक्षा भेदी थी। पहले संसद के गेट के बाहर नीलम और अमोल ने नारेबाजी कर स्मोक बम चलाया था। इसके बाद लोकसभा की विजिटर गैलरी से सागर नाम का युवक अपने एक साथी के साथ सदन में कूद गया था। सागर और उसके साथी ने लोकसभा में नारेबाजी की थी और वहां भी स्मोक बम चलाया। इन चारों के अलावा गुरुग्राम के विक्की और उसकी पत्नी को भी संसद सुरक्षा भेदने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अब ललित झा को शिद्दत से तलाश रही है।

Exit mobile version