नई दिल्ली। दिल्ली के चर्चित और श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में एक के बाद एक हर रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं। श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल कर सकती है। पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ 3000 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है। सूत्रों के मुताबिक, जनवरी के आखिर में किसी भी तारीख को चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। फिलहाल, चार्जशीट को लीगल एक्सपर्ट देख रहे हैं। आफताब ने बीते साल 18 मई को दिल्ली के छतरपुर इलाके में दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक किराए के फ्लैट में गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उसके शव को 35 टुकड़ों में करके रेफ्रिजरेटर में रख दिया था। बाद में इन टुकड़ों को कई दिनों तक मेहरौली के जंगलों में फेंक दिया करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में तकरीबन 3000 से ज्यादा पेज की ड्राफ्ट चार्जशीट में 100 से ज्यादा गवाहों के अलावा फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को आधार बनाया गया है. पिछले महीने छतरपुर के जंगलों से बरामद हड्डियों और उनकी DNA रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई थी कि हड्डियां श्रद्धा की ही थीं। इसे भी चार्जशीट का हिस्सा बनाया गया है। इसके अलावा अफताब पूनावाला का कबूलनामा और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी शामिल है, हालांकि इन दोनों रिपोर्ट की कोर्ट में बहुत अहमियत नहीं है। लीगल एक्सपर्ट इसकी मोनिटरिंग कर रहे हैं।
अभी तक इस पूरे मामले में जो सूत्रों के मुताबिक खबरें सामने आई है उनमें शरीर को काटने में इस्तेमाल की गई आरी और ब्लेड को कथित तौर पर गुरुग्राम के एक हिस्से में झाड़ियों में फेंक दिए गए थे, जबकि मांस काटने वाले चाकू को दक्षिण दिल्ली में एक कूड़ेदान में फेंक दिया गया था। ये पूरी वारदात देशभर में चर्चा का विषय बन गई थी।