News Room Post

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए बृजभूषण शरण के खिलाफ 7 पहलवानों के बयान, मगर छेड़खानी की तारीख एक को भी याद नहीं

wrestlers dharna

नई दिल्ली। 25 अप्रैल से WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान जंतर मंतर के बाहर धरना दे रहे हैं। महिला पहलवानों के साथ शोषण और छेड़छाड़ के आरोपों में बृजभूषण शरण सिंह बुरी तरह घिरे हुए हैं। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को दिल्ली पुलिस ने सभी 7 शिकायत करने वाले पहलवानों के बयानों को दर्ज किया। जब इन पहलवानों से बयान लिए जा रहे थे उस वक्त सभी के वकील मौजूद थे। इन बयानों को नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन सभी रेसलर्स ने अलग अलग घटनाओं का जिक्र अपने बयानों में किया है। लेकिन कमाल की बात ये है कि बृजभूषण शरण सिंह पर इतने बड़े आरोप लगा रहे पहलवानों को एक भी तारीख याद नहीं है। यानि किस दिन उनसे छेड़छाड़ की गई इसकी जानकारी किसी भी पहलवान ने बयान में नहीं दी है।

आपको बता दें कि पहलवानों के बयान दर्ज करके पुलिस ने ये भी कहा है कि अब जल्द ही बृजभूषण शरण सिंह के भी बयानों को पुलिस दर्ज करने वाली है। इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के जंतर-मंतर में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों से कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों की सारी बातें स्वीकार की हैं। इसके साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री ने धरना दे रहे पहलवानों से ये भी अपील की कि अब निष्पक्ष जांच होने तक अपने धरने को बंद रखें साथ ही जांच होने के बाद दूध का दूध पानी का पानी होने की भी बात अनुराग ठाकुर ने कही।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए स्पेशल कमेटी भी गठित की गई है जो इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करेगी। इससे पहले पहलवानों ने कमेटी को गठित करने की मांग थी जिसको सरकार ने मान लिया है। दिल्ली पुलिस की देखरेख में वो सब हो रहा है जिसकी पहलवान मांग कर रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना निर्णय दे दिया है। इसलिए में धरना दे रहे पहलवानों से अनुरोध करता हूं कि वो अब अपने धरने को खत्म कर वापस लौट जाएं। जो भी दोषी होगा सरकार उसको बिल्कुल नहीं बख्शेगी।

Exit mobile version