News Room Post

Mohali Blast: मोहाली में RPG हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुआ था हमला

नई दिल्ली। पंजाब के मोहाली में पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड RPG से हमला किया गया था। मोहाली में आरपीजी से हुए हमले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi police special cell) ने मास्टरमाइंड को धर दबोचा है। आरोपी नाबालिग है और बताया जा रहा है कि मास्टरमाइंड उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का रहने वाला है। इस पूरे मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश का भी खुलासा हुआ है। खबर है कि मास्टरमाइंड आईएसआई के संपर्क में भी था। ये भी पता चला है कि आरोपी हिंदुस्तान में बैठे स्लीपर सेल को लॉजिस्टिक्स मुहैया करवाता था।

फिलहाल पुलिस मामले आरोपी से मामले की पूछताछ कर रही है। इससे पहले पुलिस ने मामले में आरोपी निशान सिंह को फरीदकोट गिरफ्तार किया था। खबर ये भी है कि आरोपी अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर लॉरेंश बिश्नोई के कहने पर मुंबई भी गया था और अभिनेता  सलमान खान की हत्या के लिए रेकी भी की थी।

बता दें कि मोहाली ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें एक शख्स कार में बैठता हुआ नजर आया था। आपको बता दें कि 9 मई को मोहाली में पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस ऑफिस की तीसरी मंजिल पर RPG से हमला किया गया था। ग्रेनेड से हुए धमाके में बिल्डिंग की खिड़कियों के शीशे टूट गए। हालांकि राहत भरी बात ये रही थी कि इससे किसी को भी चोट नहीं आई थी।

Exit mobile version