News Room Post

Delhi Police: दिल्ली पुलिस महिला एवं बाल स्पेशल पुलिस यूनिट ने आत्मरक्षा एवं कैरियर काउंसिलिंग शिविर का किया आयोजन

Delhi Police: इस शिविर से सिर्फ 200 प्रतिभागी ही नहीं, बल्कि 200 परिवार जुड़े। सभी ने प्रण लिया कि कानून का कायदा, शिक्षा का फायदा, सुरक्षा का वादा और रोजगार का सहारा मार्ग पर चल कर ही घर-परिवार, शहर, राज्य और भारत को नशामुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सकता है। शिविर के समापन पर बच्चों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली। नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की महिला और बच्चो की स्पेशल पुलिस यूनिट ने मौजपुर आरडब्ल्यूए के साथ मिल कर 17 जून से 26 जून 2024 के बीच कृष्णा मंदिर धर्मशाला में आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण और करियर काउंसिलिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट शिविर लगाया।
दिल्ली पुलिस की तीन महिला ट्रेनर्स हेड कांस्टेबल नीतू, और सिपाही शशि और शीतल ने सुबह 6.30 से 7.30 तक खुद की रक्षा संबंधी ट्रेनिंग दी गई। साथ ही सभी को दिल्ली पुलिस की Tatpar App डाउनलोड कराई गई।

इस शिविर में 200 लड़कियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के एसीपी वीरेंद्र पुंज ने प्रतिदिन प्रतिभागियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने में सहायक सूत्र, विजन प्लान टाइम मैनेजमेंट प्रैक्टिस और सेल्फ इवेल्यूएशन के बारे में बताया कि कैसे आने वाले 5 वर्षों में इन पर किया गया श्रम अच्छा परिणाम देगा।

उन्होंने बताया की खुद गलती करने से जरूरी है कि दूसरे के अनुभव से लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जीवन में एक असफल, लेकिन मेहनती व्यक्ति का दिया गया मार्गदर्शन, एक सफल व्यक्ति के दिए गए टिप्स से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

इस शिविर से सिर्फ 200 प्रतिभागी ही नहीं, बल्कि 200 परिवार जुड़े। सभी ने प्रण लिया कि कानून का कायदा, शिक्षा का फायदा, सुरक्षा का वादा और रोजगार का सहारा मार्ग पर चल कर ही घर-परिवार, शहर, राज्य और भारत को नशामुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सकता है। शिविर के समापन पर बच्चों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में डॉ. अमित शर्मा और उनकी टीम ने सभी जरूरी व्यवस्था की थी।

Exit mobile version