News Room Post

Delhi Pollution Issue: प्रदूषण से बेहाल दिल्ली फिर होगी टोटल लॉकडाउन?, SC में आज लिया जा सकता है फैसला

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई करने वाला है। माना जा रहा है कि आज होने वाली इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार को प्रदूषण से निपटने के लिए कई तरह के अहम सुझाव दे सकता है। बताया गया है कि दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण के मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को भी जमकर फटकार लगाई थी। वहीं सुनवाई के दौरान SC की ओर से यह भी कहा गया था कि यदि जरूरत पड़े तो दो दिन का लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से आदेश मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने शनिवार को ही आपातकालीन बैठक का आयोजन किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पूर्ण लॉकडाउन का सुझाव दिया है। कोर्ट के आदेश को लेकर हम प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। माना जा रही है कि सरकार द्वारा तैयार प्रस्ताव आज सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा जाएगा।


बता दें कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार इससे निपटने के लिए अपने स्तर से कई फैसले ले रही है। सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस समस्या से निजात पाया जा सके। सरकार की और से यह भी फैसला किया गया है कि आज से 17 नवंबर तक स्कूल एक हफ्ते तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं दिल्ली के बाद हरियाणा सरकार भी प्रदुषण के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क हो गई है। खट्टर सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में चल रहे स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है।

Exit mobile version