News Room Post

Delhi Pollution: दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी खराब, सर्दियां शुरु होने के साथ हालात खराब

air pollution

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) अभी कोरोना और प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या झेल रही है। इसी बीच सर्दियों (Cold) ने भी दी दस्तक दे ही है। ऐसा कहा जा रहा है कि सर्दियों के मौसम में कोरोना के संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा है। नवंबर के महीने में ठंड शुरु हो जाती है। सर्दी बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण (Air Pollution) भी लगातार बढ़ रहा है।

राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी खराब है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आर के पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 297 (‘खराब’ श्रेणी ) पर है।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 308 (‘बहुत खराब’ ) श्रेणी पर, मंदिर मार्ग में 276 (‘खराब’) श्रेणी पर, जहांगीरपुरी में 365 (‘बहुत खराब’) श्रेणी पर, पंजाबी बाग में 300 ( ‘खराब’ ) श्रेणी पर है।

CPCB के आंकड़ों के अनुसार लोधी रोड में वायु गुणवत्ता सूचकांक 203 (खराब) श्रेणी पर है। दिल्ली में तापमान में भी गिरावट हुई है, IMD के पूर्वानुमान के अुनसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8° सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25° सेल्सियस रहेगा।

Exit mobile version