News Room Post

Delhi : केजरीवाल सरकार की ‘घर-घर राशन योजना’ पर केंद्र ने लगाई रोक, नहीं लिया था अप्रूवल

नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। बता दें कि शनिवार को खबर सामने आई कि दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना पर केंद्र सरकार की तरफ रोक लगा दिया गया है। गौरतलब है कि केंद्र की तरफ से इस रोक को लेकर कहा गया है कि, इसके लिए केजरीवाल सरकार ने किसी तरह का कोई अप्रूवल नहीं लिया था। ऐसे में इस योजना को अभी रोका जा रहा है। गौरतलब है कि इस योजना के नाम को लेकर भी पहले दिक्कतें थी। बाद में दिल्ली सरकार ने इसका नाम तो बदला लेकिन यह तरकीब भी केंद्र के आगे नहीं चली। अंतत: इस योजना पर अब रोक लगा दी गई है। बता दें कि इस पर केजरीवाल अब रविवार की सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बात रखेंगे। आपको बता दें कि यह योजना 25 मार्च से दिल्ली में शुरू होने वाली थी।

दरअसल पहले इस योजना के नाम पर केंद्र सरकार को आपत्ति थी। बाद में दिल्ली कैबिनेट ने इसमें बदलाव कर फिर से प्रस्ताव पास किया और इसे घर-घर राशन योजना नाम दिया गया। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तब ये कहा था कि योजना के नाम से हमें कोई लेना देना नहीं है। लोगों के घरों तक राशन पहुंचना चाहिए। लेकिन नाम बदलने के बाद भी केंद्र सरकार ने इस योजना पर रोक लगा दी है और इस योजना को मंजूरी नहीं मिली है।

वहीं केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना पर लगी रोक को लेकर कहना है कि, दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए कोई अप्रूवल नहीं लिया था, ऐसे में इसे पास नहीं किया जा सकता। आपको बता दें कि दिल्ली के स्कूलों में अभी बिना राशन कार्ड वालों को राशन दिया जा रहा है। लेकिन अब क्योंकि फिर इस योजना पर रोक लगा दी गई है, ऐसे में अब लड़ाई आप बनाम केंद्र के बीच आ गई है।

Exit mobile version