News Room Post

Delhi: ‘देश के मेंटॉर’ अभियान का ब्रांड अम्बेस्डर बने सोनू सूद, AAP लड़ा सकती है पंजाब से चुनाव

नई दिल्ली। कोरोना के बाद लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार चर्चा में हैं। कोरोना काल में जिस तरह से सोनू सूद ने लोगों की मदद की उसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ‘मसीहा’ भी कहा जाने लगा। देश इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है फिर भी सोनू सूद ने लोगों की मदद करना जारी रखा है। इस बीच सोनू सूद को ‘देश के मेंटॉर’ अभियान का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया गया है। इसके साथ ही इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि सोनू सूद को अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बनाकर पंजाब विधानसभा चुनावों में उतार सकते हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल के साथ ही सोनू सूद भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि सोन सूद के जरिए वे छात्रों को उनके करियर को लेकर गाइडेंस दे सकेंगे।

वहीं, खुद को ब्रांड अम्बेस्डर बनाए जाने पर सोनू सूद ने कहा, ‘मुझे लाखों छात्रों का मार्गदर्शन करने का मौका मिला है। छात्रों को सही रास्ता दिखाना कोई सेवा नहीं है लेकिन मुझे यकीन है कि ये काम हम एक साथ कर सकते हैं और हम करेंगे भी’। बता दें, अम्बेस्डर बनाए गए सोनू सूद खुद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक हैं साथ ही वो स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चलाते हैं।

Exit mobile version