News Room Post

Jammu-Kashmir Delimitation: जम्मू-कश्मीर के लिए परिसीमन आयोग ने जारी की अंतिम रिपोर्ट, जानें कब होंगे इलेक्शन

Delimitation Commission releases J&K delimitation award

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में जल्द ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। अब प्रदेश में चुनाव कराए जाने का रास्ता लगभग साफ होता  दिखाई दे रहा है। दरअसल, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है। जिसके बाद अब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का जल्द ही बिगुल फूंक सकता है। कयास लगाए जा रहे है कि राज्य में चुनाव इसी साल के अक्टूबर महीने में हो सकते हैं। ज्ञात हो कि बीते कुछ महीने पहले खुद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि परिसीमन की प्रक्रिया जल्द पूरी होने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि अगले 6 से 8 महीने में विधानसभा के चुनाव हो सकते है।

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने से यहां पर सात विधानसभा सीटों में बढ़ोतरी होगी। सूत्रों के अनुसार, परिसीमन की प्रोसेस पूरी होने के बाद जम्मू-कश्मीर में 07 विधानसभा सीटें बढ़ जाएंगी। जहां जम्मू में 06 और कश्मीर में एक सीट बढ़ जाएंगी। इससे अब घाटी में कुल 90 विधानसभा सीटें हो जाएंगी। खबरों के अनुसार, जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीटें हो सकती है। इसके अलावा 09 सीटें अनुसूचित जनजाति और 07 अनुसूचित जाति के लिए रिजर्वड होंगी।

 

राजधानी दिल्ली में आज जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने एक मीटिंग के बाद अंतिम रिपोर्ट जारी की है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आयोग के लिए 06 मई 2022 तक अंतिम रिपोर्ट सौंपने की समय सीमा निर्धारित थी। इससे पहले आयोग की ओर से मसौदा रिपोर्ट जारी कर जम्मू -कश्मीर से सुझाव लिए गए थे।

Exit mobile version