News Room Post

Bihar Assembly Election 2020: कोरोना की चपेट में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में प्रचार के बीच कोरोना महामारी (Coronavirus) का संकट बढ़ता ही जा रहा है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी सुशील मोदी ने ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वो कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, वह ठीक है लेकिन दो दिनों कुछ हदतक शरीर का तापमान बढ़ा है। जिसके बाद पटना के एम्स अस्पताल में अब वो भर्ती हो गए हैं। जल्द ही कैंपेन पर वापसी करेंगे।

सुशील मोदी से पहले भाजपा के दो बड़े नेता शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी भी कोरोना संक्रमित पाये गए थे। शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज मैंने अपना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं निवेदन करता हूं कि वो सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार अपनी कोरोना जांच करवा लें। शाहनवाज हुसैन ने बताया कि वो फिलहाल एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मैं एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हूं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, चिंता की कोई बात नहीं है।

Exit mobile version