News Room Post

Manish Sisodia: कथित शराब घोटाला मामले में आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई के सामने पेशी, क्या होगी गिरफ्तारी?

cbi and manish sisodia

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज सीबीआई की पूछताछ के लिए पेश होना है। मनीष सिसोदिया से दिल्ली के सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ होनी है। मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली की शराब नीति में बदलाव किया। इससे शराब बेचने वालों को फायदा हुआ और दिल्ली सरकार के खजाने को 400 करोड़ से ज्यादा की चपत लगी। सीबीआई इससे पहले मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर चुकी है। मनीष सिसोदिया के घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा था। इसके अलावा जांच एजेंसी ने सिसोदिया के बैंक लॉकर भी खंगाले थे।

सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को आरोपियों की लिस्ट में नंबर एक पर रखा है। सिसोदिया के अलावा जो अन्य आरोपी हैं, उनमें से कई की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। सीबीआई के मुताबिक दिल्ली की शराब नीति में बदलाव किया गया। इससे शराब बनाने वालों को ही बेचने का अधिकार भी दिया गया। शराब नीति के तहत बेचने वालों को ज्यादा फायदा हुआ और दिल्ली सरकार को नाममात्र का पैसा मिला। इस मामले में दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर की तरफ से सीबीआई जांच के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति की जगह फिर पुरानी शराब नीति लागू की थी।

शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया लगातार कहते रहे हैं कि सीबीआई को उनके घर छापे या लॉकर खंगालने से कुछ नहीं मिला है। इसे वो क्लीनचिट जैसा बताते रहे हैं। हालांकि, सीबीआई ने साफ किया था कि उसने शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया या किसी भी आरोपी को कोई क्लीनचिट नहीं दी है। अब सबकी नजर इसपर है कि आज पूछताछ के बाद क्या मनीष सिसोदिया को सीबीआई गिरफ्तार करती है? दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार कहते रहे हैं कि सिसोदिया को सीबीआई गिरफ्तार करेगी। ये बात केजरीवाल ने दो दिन पहले एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में भी कही थी।

Exit mobile version