नई दिल्ली। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंसियों पर लगाया था। ट्रूडो ने इसके लिए फाइव आइज देशों के खुफिया तंत्र से मिली सूचना की बात कही थी। कनाडा के पीएम ट्रूडो के इसी दावे को अब फाइव आइज देशों में शामिल न्यूजीलैंड ने गलत बताया है। न्यूजीलैंड के डिप्टी पीएम विंस्टन पीटर्स ने अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि अगर निज्जर की हत्या के मामले में भारत का हाथ है, तो इसके सबूत कहां हैं? पीटर्स ने कहा कि इस मामले में अभी तक क्या हुआ है और मामला कहां पहुंचा है? न्यूजीलैंड के डिप्टी पीएम ने ये भी कहा कि फाइव आइज के पास कुछ नहीं है।
बता दें कि विंस्टन पीटर्स भारत के दौरे पर आए थे। फाइव आइज देशों में अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं। ये पांचों देश आपसी हित से जुड़ी खुफिया सूचनाओं को एक-दूसरे से साझा करते हैं। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कनाडा के सर्रे शहर में 18 जून 2023 को की गई थी। एक गुरुद्वारा से जब निज्जर जा रहा था, तब गाड़ी में सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी कार को रोका और फिर फायरिंग कर हरदीप की हत्या कर दी थी। इस मामले में अब तक कनाडा की पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने जब निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ होने की बात कही, तो भारत ने इसका विरोध करते हुए पुख्ता सबूत मांगे थे। कनाडा की सरकार अब तक भारत को निज्जर की हत्या के मामले में एक भी सबूत नहीं दे पाई है। वहीं, अब न्यूजीलैंड के डिप्टी पीएम की तरफ से निज्जर की हत्या में फाइव आइज संबंधी बयान दिए जाने से जस्टिन ट्रूडो के लिए जवाब देना मुश्किल हो सकता है।