News Room Post

Namaz Controversy: बैन के बावजूद लखनऊ के LuLu मॉल में फिर हुई नमाज, Video वायरल, पहले ऐसे मामले में हुई थी गिरफ्तारी

Lulu Mall

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित लुलु मॉल में एक बार फिर नमाज पढ़े जाने का मामला सामने आया है। यहां किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधियों पर प्रबंधन ने बैन लगा रखा है। इसके बावजूद महिला ने नमाज अदा की। इससे पहले इसी साल 13 जुलाई को कुछ लोगों ने लुलु मॉल में नमाज पढ़ी थी। जिससे विवाद हो गया था। तब नमाज अदा करने वालों पर मॉल प्रबंधन ने एफआईआर कराई थी। ऐसी घटनाएं रोकने के लिए गार्ड्स भी तैनात किए थे। महिला के नमाज पढ़ने का जो वीडियो सामने आया है, हम उसकी पुष्टि नहीं करते, लेकिन कहा जा रहा है कि घटना बीते सोमवार की है।

पिछली बार 13 जुलाई को जब लुलु मॉल में नमाज पढ़ी गई थी, उससे ठीक तीन दिन पहले 10 जुलाई को ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया था। तब मॉल के शॉपिंग इलाके में खाली जगह कई लोगों को एक साथ नमाज पढ़ते देखा गया था। उस वक्त हायतौबा मचने के बाद मॉल प्रबंधन ने गार्ड्स रखे थे। पुलिस से शिकायत भी की थी। तब पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया था। उनकी पहचान मोहम्मद रेहान, आतिफ खान, मोहम्मद लुकमान और मोहम्मद नोमान के तौर पर हुई थी। ये सभी लखनऊ के इंदिरानगर में रहने वाले थे।

बता दें कि लुलु मॉल देश के मेगा ब्रांड्स में से एक है। इसमें लुलु हाइपरमार्केट और फैमिली एंटरटेनमेंट जोन के साथ ही और भी तमाम आकर्षक चीजें हैं। ये यूपी का सबसे बड़ा मॉल है। 22 लाख वर्ग फुट में बने लुलु मॉल में 15 रेस्तरां और कैफे के अलावा 25 ब्रांड्स के आउटलेट भी हैं। यहां एक साथ 2000 के करीब लोग एक वक्त पर शॉपिंग कर सकते हैं। लुलु ग्रुप के अन्य मॉल कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और बेंगलुरु में हैं। इसके अलावा अरब देशों और यूरोप में भी लुलु ग्रुप के मॉल हैं।

Exit mobile version