News Room Post

Kerala Rainfall: केरल में भारी बारिश से तबाही, कई जिलों में रेड अलर्ट, बाढ़ और लैंडस्लाइड से कई लोगों की मौत, दर्जनभर लापता

kerala

नई दिल्ली। केरल में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग की ओर से छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है तो वहीं सात जिलों के लिए ऑरेंज और दो जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। बता दें, इडुक्की जिलों के कोट्टायम और कोक्कयार में भूस्खलन (लैंडस्लाइड) और बाढ़ जैसी स्थिति के चलते छह लोगों की जान चली गई है वहीं एक दर्जन लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है।

केरल के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या 21 हो गई है जिसमें कोट्टायम में हुई घटना में 13 और इडुक्की में हुई घटना में 8 मौतें शामिल हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पठानमथिट्टा, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम और त्रिशूर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं अलाप्पुझा, मलप्पुरम, पलक्कड़, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोझीकोड और वायनाड जिलों के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी की ओर से एक बयान में कहा गया है, “केरल तट से दूर दक्षिणपूर्व अरब सागर पर निम्न दबाव के चलते केरल में 17 अक्टूबर की सुबह तक अलग-अलग भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद 19 अक्टूबर की सुबह से बारिश में कमी आने के आसार हैं।”


वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि अरब सागर के ऊपर बने निम्न दबाव के सिस्टम के कारण IMD ने राज्य में व्यापक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उन्होंने लोगों से अगले 24 घंटों में सावधानी बरतने के लिए कहा है। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि दक्षिण और मध्य जिलों में बारिश हुई है और शाम तक उत्तरी जिलों में तेज हो सकती है।

वहीं, जिला कलेक्टर नवजोत खोसा की ओर से लोगों को पर्यटन स्थलों पर न जाने और नदियों और अन्य जल निकायों से दूर रहने की सलाह दी है।

Exit mobile version