News Room Post

Devendra Fadnavis on Shivsena: शिवसेना ने BJP से नाता तोड़ने का बताया ये बहाना, फडणवीस ने ठाकरे को बताई ‘सच्चाई’

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना आमने सामने हैं। दोनों दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इस बार  शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हिदुंत्व पर दिए बयान को लेकर घमासान मच गया है। शिवसेना और भाजपा एक दूसरे पर तीखे प्रहार कर रही है। लेकिन सबसे अहम बात ये है कि सीएम ठाकरे ने भाजपा से नाता तोड़ने की वजह भी बताई। इसके साथ ही उन्होंने ये तक कह डाला कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में 25 साल निकाले वह ‘बर्बाद’ कर दिए। आपको बता दें कि उद्धव ने यह बयान रविवार को शिवसेना के संस्थापक और अपने पिता बाल ठाकरे की 96वीं जयंती के मौके पर कही थी। जिसको लेकर अब महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है।

जिस पर अब भाजपा के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि, “मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनकी पार्टी (शिवसेना) का जन्म उस वक्त नहीं हुआ था, जब मुंबई में भाजपा के पार्षद थे। जब तक वे हमारे साथ थे, नंबर 1 या नंबर 2 पार्टी हुआ करते थे लेकिन अब नंबर 4 पर हैं।”

बता दें कि इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था, “शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठजोड़ किया था क्योंकि वह हिंदुत्व के लिए सत्ता चाहती थी। शिवसेना ने सत्ता की खातिर कभी हिंदुत्व का इस्तेमाल नहीं किया। शिवसेना ने हिंदुत्व को नहीं बल्कि बीजेपी को छोड़ दिया। मैं मानता हूं कि बीजेपी का अवसरवादी हिंदुत्व बस सत्ता के लिए है।”

Exit mobile version