News Room Post

Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा टीका-टिप्पणी से कोई रास्ता नहीं निकलेगा

devendra fadnavis and sonia gandhi

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर जारी है। हालांकि धीरे-धीरे इसकी स्थितियों में सुधार होता दिख रहा है। हालांकि देश में कोरोना से बने हालात पर राजनीति भी जमकर हो रही है। इसी क्रम में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा था। जिसका जवाब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया था और इसके बाद अब शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है। पूर्व सीएम फडणवीस ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना को लेकर वर्तमान स्थिति और राज्य के आंकड़ों को दर्शाते हुए तंज कसा है।

फडणवीस इस चिट्ठी में लिखा कि, अगर हम 13 मई 2021 तक की बात करें तो देश के कुल कोरोना संक्रमितों में 22 प्रतिशत संक्रमित  महाराष्ट्र का ही है (जो कई महीनों तक 30 प्रतिशत से भी अधिक रहा) देश की कुल मौतों में महाराष्ट्र का प्रतिशत आज भी 31 फीसदी के करीब है. अगर सक्रिय रोगियों की बात करें तो 14 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र में हैं।

यहां पढ़िए पूर्व सीएम फडणवीस का पूरा संदेश-

 

 

Exit mobile version