News Room Post

Uttar Pradesh: ध्यान से पढ़िए…अब छोटे कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी इस मंदिर में एंट्री

नई दिल्ली। अक्सर मंदिर, मस्जिद और गिरजाघर जैसे धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि वो मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग इन निर्देशों की अवहेलना करने से बाज नहीं आते हैं। अब ऐसे लोगों को कड़ा सबक सिखाने की योजना बदायूं के बिरुआबाड़ी मंदिर के संचालकों ने बनाई है। दरअसल, मंदिर के संचालक ने नोटिस चस्पा कर श्रद्धालुओं को विशेष निर्देश दिए हैं कि वो छोटे कपड़े पहनकर ना आए। छोटे कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर कोई भी श्रद्धालु इन निर्देशों की अवहेलना करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जा सकती है।

बता दें कि मंदिर संचालकों द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट और कटी-फटी जींस पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर 0प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर संचालकों ने स्पष्ट कर दिया है कि इन निर्देशों को मानने के लिए महिला व पुरुष दोनों ही बाध्य हैं। इतना ही नहीं,  मंदिर संचालक द्वारा जारी किए गए नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर  किसी को इन निर्देशों से कोई आपत्ति है, तो वो बाहर से ही भगवान के दर्शन कर सकता है, लेकिन उसे मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिलेगी।

मंदिर संचालक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अधिकांश श्रद्धालु अर्मायदित वस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। जिसका अधिकांश लोगों के द्वारा स्वागत किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कि इस कदम की मुखालफत कर रहे हैं। सनद रहे कि इससे पहले उत्तराखंड के दक्ष प्रजापति मंदिर में भी श्रद्धालुओं के लिए ऐसे ही नियम जारी किए गए थे, जिसमें स्पष्ट कहा गया था कि किसी भी श्रद्धालु को छोटे कपड़े पहनकर जाने की इजाजत नहीं होगी।

Exit mobile version