News Room Post

Radhe Maa: राधे मां के दर्शन के लिए लगा भक्तों का जमावड़ा, गरीबों की मदद के लिए की “अन्नदान” सेवा

radhe maa

नई दिल्ली। लाल लिबाज में खुद को माता रानी का अवतार बताने वाली राधे मां तो आपको याद होगीं। आज भी राधे मां का क्रेज इतना ज्यादा है कि उनकी एक झलक के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। अब गुरु पूर्णिमा के मौके पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां राधे मां के दर्शन के लिए हजारों भक्तों की भीड़ नजर आई। राधे मां का भक्तों को दर्शन देने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे भक्त और यूजर्स दोनों ही मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें राधे मां को अपने भक्तों के साथ देखा जा रहा है। राधे मां लाल गाउन में हाथ में त्रिशूल लिए दिख रही हैं, जबकि उनके भक्त उनके पैरों में फूल बिछा रहे हैं। ये वीडियो गुरु पूर्णिमा के दिन है, जब राधे मां भक्तों को दर्शन देने के लिए निकली थी। इस मौके पर उन्होंने हर साल की तरह इस साल भी अपने चैरिटेबल ट्रस्ट श्री राधेमाँ के जरिए गरीबों में अन्न का वितरण किया। बता दें कि राधे मां हर साल “अन्न दान” सेवा का आयोजन करती हैं और जरूरतमंदों और गरीबों को मोटा अनाज दान करती हैं।


सामाजिक कार्यों में आगे हैं राधे मां

इस के अलावा राधे मां को बाल शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए भी काम करते हुए देखा गया है। वो खुद का चैरिटेबल ट्रस्ट भी चलाती है और उसी के जरिए गरीब लोगों की मदद करती हैं। गौरतलब है कि राधे मां की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, उनको मानने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। राधे माँ चैरिटेबल ट्रस्ट को 156 हज़ार लोग फॉलो करते हैं। इससे पहले राधे मां का एक और वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वो मुंबई एयरपोर्ट पर भड़के हुए पैसेंजर को शांत करा रही थी।

Exit mobile version