News Room Post

Viral Video: भक्तों ने की बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर नोटों की बारिश, वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

Viral Video: बागेश्वर बाबा के भक्तों ने जमकर नाच-गाना किया। इसी बीच बाबा के जन्मदिन के जश्न का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के ऊपर नोटों की बरसात होती दिखाई दे रही है।

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर कल गढ़ा गांव का नजारा देखते ही बन रहा था। धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन कल बड़े ही भव्य तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर बागेश्वर बाबा के भक्तों ने जमकर नाच-गाना किया। इसी बीच बाबा के जन्मदिन के जश्न का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबा धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर नोटों की बरसात होती दिखाई दे रही है।

बाबा के जन्मदिन पर उड़ाए गए नोट

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर की गई नोटों की इस बरसात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। वायरल हो रहा ये वीडियो 4 जुलाई का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बाबा के जन्मदिन के अवसर पर उनके भक्तों ने बेहिसाब पैसा उड़ाया। नोट उड़ाने का ये वीडियो गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम का है। बाबा के जन्मदिन के मौके पर इस गांव में विशेष आयोजन किये गए थे।

नोटों से बिछा दिखा पूरा मंच

धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ श्रद्धालु बाबा के आगे भजन गा रहे हैं। इस वीडियो में मंच पर इतने नोट बिछे दिख रहे हैं कि फर्श लगभग मानो गायब हो चुका है।

आपको बता दें कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के मौके पर गढ़ा गांव में भारी जनसैलाब उमड़ा था। इस दौरान यहां खास दरबार में शामिल होने के लिए हर जगह से लोग पहुंचे थे।

बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम स्थित है जहां के पीठाधीेश धीरेंद्र शास्त्री हैं। बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपने दिव्य दरबार में भक्तों के लिए पर्चे तैयार करते हैं, जिसमें समस्या और समाधान दोनो लिखे होते हैं।

Exit mobile version