News Room Post

New Concern: कोरोना के Omicron वैरिएंट से चिंता, कई देशों की तरह भारत भी लगा सकता है ट्रैवेल बैन

Air India special flight takes off from Wuhan

नई दिल्ली। दुनिया के तमाम देश दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों के लिए ट्रैवेल बैन लगा चुके हैं। इसकी वजह कोरोना वायरस का नया वैरिएंट है। इस वैरिएंट को ओमीक्रॉन नाम दिया गया है। इसे डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। बता दें कि डेल्टा वैरिएंट ने दुनियाभर में जमकर हाहाकार मचाया। डेल्टा की वजह से यूरोप और अमेरिका में अब भी लोग जान गंवा रहे हैं। बहरहाल, नए कोरोना वैरिएंट को डब्ल्यूएचओ ने चिंताजनक बताया है। इसे देखते हुए भारत भी आज कई देशों के लिए ट्रैवेल बैन करने का फैसला ले सकता है। सूत्रों के मुताबिक आज डीजीसीए इस मामले पर बैठक करेगा। इस बैठक में वो नए वेरिएंट वाले देशों से फ्लाइट्स पर बैन या वहां से आने वालों को 14 दिन के क्वारंटीन करने पर फैसला कर सकता है।

कोरोना के नए वेरिएंट वाले देशों दक्षिण अफ्रीका, यूरोप, हांगकांग से फ्लाइट्स लगातार भारत आ रही हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ने पूरी दुनिया को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है। तमाम देश अभी तक दक्षिण अफ्रीका पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। इन देशों में इटली, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, जापान, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, नीदरलैंड, माल्टा, मलेशिया, मोरक्को, फिलीपींस, दुबई, जॉर्डन, अमेरिका, कनाडा और तुर्की शामिल हैं।

चिंता की बात ये है कि कोरोना वायरस का यह स्वरूप पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके लोगों में मिला है। इस नए स्वरूप के सामने आने के बाद वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि वायरस के नए स्वरूपों की संख्या बढ़ सकती है, जो टीके के प्रति अधिक प्रतिरोधी हो सकते हैं। इसके अलावा उनके प्रसार की दर और ज्यादा होने से कोरोना के मरीजों की तादाद भी बढ़ सकती है और वे जान भी गंवा सकते हैं।

Exit mobile version