News Room Post

ACTION: अखिलेश यादव के करीबी समाजवादी इत्र कारोबारी के यहां छापे, अब तक 150 करोड़ बरामद; नोट गिनने का काम जारी

cash 1

कन्नौज। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और पिछले दिनों सपा के लिए इत्र बनाने वाले कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज, मुंबई और कानपुर के ठिकानों पर DGGI के अफसरों ने गुरुवार को छापे मारे। छापे में 150 करोड़ रुपए बरामद होने की खबर है। इसके अलावा तमाम दस्तावेज भी मिले हैं। छापे अभी जारी हैं और दो से तीन दिन तक चलने की बात कही जा रही है। सूत्रों के मुताबिक  छापामार दस्ते को पीयूष के ठिकानों से शेल कंपनियां बनाकर मोटी रकम इधर से उधर करने के दस्तावेज भी मिले हैं। इसके अलावा करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है।

पीयूष जैन का घर कन्नौज के छपट्टी मोहल्ले में है। वो इत्र का एक्सपोर्ट भी करते हैं। पीयूष के परिवार के लोग मुंबई और कानपुर में भी रहते हैं। दोनों जगह उनके दफ्तर भी हैं। छापे के लिए बुधवार रात को मुंबई से डीजीजीआई विभाग की दो टीमें कानपुर, एक टीम कन्नौज पहुंची थी। गुरुवार सुबह पीयूष जैन के सारे ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई। कानपुर में आनंदपुरी के बंगले पर छापा मारने वाली टीमों ने नोट गिनने वाली 4 छोटी और एक बड़ी मशीन भी मंगाई। कन्नौज से अखिलेश का पुराना नाता है। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यहां से सांसद भी रही हैं।

बीते दिनों इनकम टैक्स की टीमों ने अखिलेश के कुछ और करीबियों के यहां भी छापे मारे थे। इन छापों में 800 करोड़ की कर चोरी पकड़ी गई थी। इन लोगों ने भी कोलकाता में शेल कंपनियां बनाकर काफी रकम इधर-उधर की थी। इसके अलावा खाड़ी देशों के कई एनजीओ के जरिए भी काफी रकम की हेरफेर का मामला उजागर हुआ था। अपने करीबियों पर इनकम टैक्स छापों के बाद अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि यूपी में चुनाव की वजह से ऐसा हो रहा है। उन्होंने ये भी कहा था कि सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा है कि वे फोन पर कोई बात न करें, क्योंकि सरकारी एजेंसियां फोन टैप कर रही हैं। इसके बाद ही अखिलेश पर सवाल उठने लगे थे। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि किसी परिवार की संपत्ति 5 साल में कई गुना कैसे बढ़ सकती है। इस सवाल का अखिलेश की ओर से कोई जवाब नहीं आया था।

Exit mobile version