News Room Post

Monu Manesar: जिस मोनू मानेसर के नाम पर नूंह में हुई हिंसा, नासिर और जुनैद की हत्या में उसके खिलाफ राजस्थान पुलिस के पास नहीं हैं सबूत!

cow vigilante monu manesar

जयपुर। गौरक्षक मोनू मानेसर का नाम लेकर हरियाणा के नूंह और अन्य जगह बीते दिनों सांप्रदायिक हिंसा की गई। एक समुदाय का आरोप है कि मोनू मानेसर राजस्थान में कथित तौर पर गौतस्करी करने वाले नासिर और जुनैद की हत्या में शामिल था। इस समुदाय के कुछ लोगों ने नूंह में वीएचपी की यात्रा में मोनू मानेसर के शामिल होने की बात सामने आने पर सांप्रदायिक हिंसा की। जबकि, मोनू मानेसर उस यात्रा में आया ही नहीं था। अब राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्र ने मोनू मानेसर का सीधा हाथ नासिर और जुनैद की हत्या में होने की बात से इनकार कर दिया है। राजस्थान के डीजीपी ने कहा कि जो नासिर और जुनैद की हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे, उनको राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीजीपी उमेश मिश्र ने कहा कि अभी तक की जांच में इस हत्याकांड में मोनू मानेसर का हाथ होने के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।

डीजीपी ने कहा कि मोनू मानेसर परोक्ष तौर पर नासिर और जुनैद की हत्या में शामिल था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा से मोनू को पकड़ने के लिए मदद मांगते रहते हैं। राजस्थान के डीजीपी ने कहा कि इंटेलिजेंस होगा, तो मोनू मानेसर पकड़ा जाएगा। उमेश मिश्र ने कहा कि नासिर और जुनैद की हत्या के 10 आरोपियों को पकड़ा गया है। डीजीपी के इस बयान से लगता है कि मोनू मानेसर का हाथ होने की जो बात कही जा रही थी, उसमें कोई सच्चाई नहीं है। मोनू ने भी पहले वीडियो जारी कर कहा था कि नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में वो कहीं जुड़ा नहीं है। इसके बाद भी उसके नाम पर नूंह और हरियाणा के अन्य जगह हिंसा की गई। सुनिए राजस्थान के डीजीपी ने नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में मोनू मानेसर के बारे में क्या कहा।

इससे पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से राजस्थान पुलिस को सभी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस अगर मोनू के खिलाफ आरोप साबित कर दिए, तो उनकी मदद हरियाणा सरकार करेगी। खट्टर ने कहा था कि अगर मोनू मानेसर दोषी है, तो उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अगर वो दोषी नहीं है, तो कोई भी सरकार क्यों न हो वो बरी हो जाएगा।

Exit mobile version