News Room Post

Dhirendra Krishna Shastri: रामचरितमानस जलाने को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया साजिश, बोले- हिंदुओं को आपस में लड़ाने के लिए हो रहा ऐसा

dhirendra krishna shastri

छतरपुर। रामचरितमानस को लेकर उठे विवाद और हिंदुओं के इस धार्मिक ग्रंथ की प्रतियों को जलाए जाने की घटना पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान आया है। न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ के मुताबिक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रामचरितमानस के विवाद और उसे जलाए जाने की घटना हिंदुओं के बीच फूट पैदा करने की कोशिश है। धीरेंद्र कृष्ण ने कहा है कि ये सारा बखेड़ा हिंदुओं को लड़ाने के लिए किया जा रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हर हिंदू जाग जाए। उन्होंने ये भी कहा कि जिन लोगों ने रामचरितमानस का अपमान किया, उनके बारे में खुद सोचना होगा कि ऐसे लोगों से हाथ मिलाया जाए या नहीं।

रामचरितमानस की प्रतियों को जलाए जाने की घटना पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ये सब अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है। उन्होंने इसे सनातन धर्म के खिलाफ साजिश करार दिया। धीरेंद्र कृष्ण ने कहा कि इन साजिशों को नाकाम करने के लिए सभी सनातनी लोगों को एकजुट होना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि रामचरितमानस का अपमान करने वालों को भारत छोड़ देना चाहिए। उन्होंने एक बार फिर मांग की है कि रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि देश की सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।

बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले काफी दिनों से हिंदुओं के मुद्दे उठा रहे हैं। इस बारे में उनके बयानों में हाल के दिनों में तेजी आई है। महाराष्ट्र में चमत्कार दिखाने के मुद्दे पर धीरेंद्र कृष्ण को सवालों के घेरे में लाया गया था। उसके बाद से ही धीरेंद्र कृष्ण ने साफ कर दिया कि वो सनातन के लिए जान तक दे सकते हैं। धीरेंद्र कृष्ण और उनके परिवार को एक शख्स ने बीते दिनों जान से मारने की धमकी भी दी थी।

Exit mobile version