News Room Post

Dhirendra Krishna Shastri : ‘हमको धीरेंद्र शास्त्री ने धमकाया, बोले- मीडिया से कहो शालिग्राम के हाथ में गन नहीं टॉर्च थी’ पीड़ित परिवार का आरोप

नई दिल्ली। इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने चमत्कारों को लेकर और भागवत कथा को लेकर देश भर में विख्यात हो चुके हैं। वहीं, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं उनके के छोटे भाई शालिगराम गर्ग की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिनों पहले बागेश्वर वाले बाबा के भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह गढ़ा गांव में ही एक दलित परिवार की बेटी की शादी में उत्पात मचाते हुए दिखाई दे रहा था। इसी मामले ने एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पीड़ित परिवार के मुखिया कल्लू अहिरवार इस बार मीडिया के सामने आए है और उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं उनके छोटे भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है 11 फरवरी को उनकी बेटी सीता की शादी थी। इस दिन लवकूश नगर थाना क्षेत्र से बरात मेरे गांव गढ़ा आई हुई थी। कुछ बाराती खाना खा रहे थे तो कुछ डांस कर रहे थे तभी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिगराम गर्ग वहां आ पहुंचा। उनके हाथ में पिस्टल थी और मुंह में सिगरेट, और वह भयंकर नशे की हालत में थे।


वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद पीड़ित कल्लू अहिरवार का कहना है कि घटना के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हमे धाम बुलाया जहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि छोटा भाई है, गलती हो गई…आप लोग इन मीडिया वालों को बयान दे दो की वह पिस्टल नही टॉर्च थी। कल्लू का कहना की वह डर गया था उसे धमकाया गया था और उसी समय एक वीडियो बनाकर कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। लेकिन अब हम न्याय चाहते हैं ताकि आगे किसी के साथ ऐसी घटना घटित होने से रोकी जा सके।

Exit mobile version