News Room Post

Sakshi Murder Case: इस वजह से साहिल ने साक्षी की बेरहमी से ली जान! सामने आया दिल्ली हत्याकांड का टैटू कनेक्शन

साक्षी का कत्ल दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार की रात किया गया था। सीसीटीवी फुटेज से इस हत्याकांड की तस्वीरें सामने आई थीं। साक्षी के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसके पेट पर 10 और गले के आसपास चाकू के 6 घाव मिले। इसके अलावा साहिल ने कंक्रीट के स्लैब से उसके सिर पर कई वार किए थे।

Delhi Murder

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की नाबालिग साक्षी की हत्या के मामले में आरोपी साहिल से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस के बड़े अफसरों ने बीती रात उससे काफी देर तक पूछताछ की। इस बीच, इस हत्याकांड का एक नया एंगल सामने आता दिख रहा है। पता ये चला है कि साहिल से पहचान से पहले साक्षी का प्रवीण नाम का कोई दूसरा साथी रहा है। साक्षी ने प्रवीण के नाम का टैटू भी बनवाया था। जानकारी के मुताबिक प्रवीण से ब्रेकअप होने के बाद वो साहिल के करीब आई। फिर साहिल से दूरी बढ़ गई थी और साक्षी फिर प्रवीण की करीबी होने लगी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक साक्षी की हत्या की ये वजह भी हो सकती है।

साक्षी का कत्ल दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार की रात किया गया था। सीसीटीवी फुटेज से इस हत्याकांड की तस्वीरें सामने आई थीं। साक्षी के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसके पेट पर 10 और गले के आसपास चाकू के 6 घाव मिले। इसके अलावा साहिल ने कंक्रीट के स्लैब से उसके सिर पर कई वार किए थे। इनकी वजह से साक्षी के सिर की हड्डी टूट गई थी। हत्याकांड के वक्त लोग वहां से आते-जाते रहे। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि सिर्फ एक व्यक्ति ने साहिल को साक्षी पर हमला करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहा।

साक्षी की हत्या करने वाले साहिल के बारे में पता चला है कि शाहबाद डेयरी इलाके में वो पहले भी कई बार लोगों से झगड़ा करता रहा था। उसके परिवार में माता-पिता और 3 बहनें हैं। साहिल की मां दुकान पर बैठती हैं। उसकी एक बहन भी काम करती है। साहिल खुद एसी और फ्रिज मैकेनिक का काम करता था। उसे आज पुलिस दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।

Exit mobile version