News Room Post

हिंदू व हिंदुत्व के खिलाफ केजरीवाल और उनकी गैंग की नफरत समझना मुश्किल- रिजिजू

नई दिल्ली : दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के धर्म विरोधी बयान के बाद लगातार राजनीतिक सरगर्मी तेज है। दिल्ली में बौद्ध धर्म के एक दीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को हिंदू देवी देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई थी। इसको लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार पलटवार किया है। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को आम आदमी पार्टी पर करारा हमला किया।

अपने सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने कहा है कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी गैंग का हिंदू व हिंदुत्व के प्रति नफरत समझ नहीं पा रहे हैं। दरअसल, एक वीडियो में कुछ लोग धर्म परिवर्तन करने के साथ हिंदू देवी देवताओं की निंदा करते दिखे। इसे लेकर ही रिजिजू ने केजरीवाल को निशाने पर लिया है।

गौरतलब है कि एक कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया था और शुक्रवार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने मंत्री राजेंद्र पाल का वीडियो शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था इसमें आप के मंत्री राजेंद्र पाल हिंदू धर्म के खिलाफ बोलते हुए साफ तौर पर सुने जा सकते हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर डालते हुए मनोज तिवारी ने सवाल पूछा कि आम आदमी पार्टी इतनी हिंदू विरोधी क्यों है।

इसके अलावा पिछले साल, पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि “हमने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिया है”।

भारत की एक्टईस्ट नीति बौद्ध धर्म का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और उस पर बहुत काम हो रहा है।

राजेन्द्र पाल पर धर्म परिवर्तन करवाने का भी आरोप

यह दीक्षा कार्यक्रम जय भीम मिशन के द्वारा आयोजित करवाया गया था, जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने मुफ्त सामान देकर गरीब हिंदुओं का धर्मांतरण कराया है। AAP धर्म परिवर्तन कराने वाली एजेंसी बन गई है।

 

Exit mobile version