News Room Post

Jitan Sahani Murder Case: वीआईपी पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या में मिले गिलास और कागज के ये अहम सुराग, डीआईजी बोले- हत्यारे एक से ज्यादा

Jitan Sahani Murder Case: जीतन सहनी रोज पूजा के लिए फूल लेने निकलते थे। वो जब मंगलवार को नहीं निकले, तब पड़ोस में रहने वाले पवन सहनी घर के भीतर गए। वहां अलमारी का दरवाजा खुला था और घर के पीछे का दरवाजा टूटा मिला। बिस्तर पर जीतन सहनी की क्षत-विक्षत लाश थी।

दरभंगा। वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। दरभंगा के डीआईजी बाबू राम के मुताबिक मुकेश सहनी के पिता की हत्या करने वाले एक से अधिक लोग हैं। डीआईजी के अनुसार जीतन सहनी की हत्या घर में हुई और मेज पर 3 गिलास और कुछ कागज मिले हैं। डीआईजी ने ये भी दावा किया कि मुकेश सहनी के पिता के हत्यारों को शाम तक या 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जीतन सहनी की क्षत-विक्षत लाश गांव के घर में मंगलवार सुबह मिली थी। जीतन सहनी रोज पूजा के लिए फूल लेने निकलते थे। वो जब मंगलवार को नहीं निकले, तब पड़ोस में रहने वाले पवन सहनी घर के भीतर गए। वहां अलमारी का दरवाजा खुला था और घर के पीछे का दरवाजा टूटा मिला। बिस्तर पर जीतन सहनी की क्षत-विक्षत लाश थी। इसके बाद पुलिस को खबर की गई। मुकेश सहनी के पिता की हत्या से इलाके में हड़कंप है। अब पुलिस ने जिन सुराग का खुलासा किया है, उससे फिलहाल ये लग रहा है कि जीतन सहनी की हत्या करने वाले उनकी पहचान के ही रहे होंगे। जीतन सहनी की हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस जब घर के अंदर गई, तो वहां सामान भी बिखरा मिला था। मुकेश सहनी के गांव के घर में उनके पिता जीतन सहनी की देखभाल करने वाले 2-3 नौकर और ड्राइवर के होने की जानकारी भी मिली है। मुकेश सहनी के एक और भाई संतोष सहनी और बहन रिंकू सहनी हैं। संतोष सहनी अलग रहते हैं। वहीं, रिंकू सहनी की शादी मुंबई में हुई है।

हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद बिहार की सियासत गर्माई हुई है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा। वहीं, बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि इस मामले में सियासत नहीं की जानी चाहिए। ताजा जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी से फोन पर बात की। सीएम नीतीश ने बिहार के डीजीपी को जीतन सहनी की हत्या का जल्दी खुलासा करने का आदेश दिया है। इस मामले में दरभंगा पुलिस ने एसआईटी भी बना दी है।

Exit mobile version