News Room Post

Munawar faruqui-Kunal Kamra: कुणाल कामरा-फारूकी को दिग्विजय सिंह ने दिया न्योता, बोले- ‘सारी जिम्मेदारी मेरी, मैं कराऊंगा शो’

Munawar faruqui-Kunal Kamra: मुनव्वर फारूकी के दो महीने में कुल 12 शो कैंसिल हो चुके हैं, ऐसे में उन्होंने कॉमेडी को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'अब मेरा काम हो गया, नफरत जीत गई और कलाकार हार गया।'

digviyay

नई दिल्ली। बीते कुछ समय में कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी के कई शो कैंसिल हो गए हैं। दोनों पर ही भड़काऊ कॉमेडी करने के आरोप लगा है। यहीं कारण हैं कि इनके होने वाली काफी शो अब रोक दिए गए हैं। इस बीच अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) और मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui) को न्योता दिया है। दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर कहा है कि वो उनके लिए भोपाल में शो का आयोजन करेंगे। आगे दिग्विजय ने ये भी कहा कि दोनों कॉमेडियन को उनके ऊपर ही कॉमेडी करनी होगी।

अपने ट्वीटर में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने लिखा, ‘मैं कुणाल और मुनव्वर के लिए भोपाल में शो आयोजित करूंगा। सारी जिम्मेदारी मेरी होगी। शर्त ये होगी कि कॉमेडी का सब्जेक्ट दिग्विजय सिंह होगा। इसमें तो संघियों को ऐतराज नहीं होना चाहिए।’ इसके आगे उन्होंने कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी से ये भी कहा कि वो अपनी सुविधा के हिसाब से तारीख और समय उन्हें बता दें। उन्हें कॉमेडियनस की सारी शर्तें मंजूर होंगी।

कॉमेडी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं फारूकी

मुनव्वर फारूकी के दो महीने में कुल 12 शो कैंसिल हो चुके हैं, ऐसे में उन्होंने कॉमेडी को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘अब मेरा काम हो गया, नफरत जीत गई और कलाकार हार गया।’

कामरा के भी हो रद्द हो चुके हैं शो

कुणाल कामरा का भी शो जो कि बेंगलुरु में होने वाला था वो कैंसिल हो गया है, क्योंकि उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर शो होता है तो वेन्यू को बंद करा दिया जाएगा। कुणाल कामरा का ये शो इसी महीने होने वाला था। इस शो के रद्द होने की जानकारी देते हुए कामरा ने बताया था कि 45 लोगों के एक कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं ली गई थी और कार्यक्रम स्थल को बंद करने की धमकी मिली थी। ऐसे में शो को कैंसिल किया जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं इन्हें कोरोना वायरस के सामने आए नए वैरिएंट की तरह दिखता हूं।

Exit mobile version