News Room Post

जानिए आखिर क्यों दिग्विजय सिंह अपना फोन बंद करने पर हुए मजबूर

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीते चार-पांच दिनों से आ रहे फोन काल से परेशान होकर अपना मोबाइल फोन ही बंद कर लिया है। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस महानिदेशक से की है। अब वह लोगों से संपर्क में रहने के लिए लैंड लाइन फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “ये वो फोन काल्स हैं जो चार-पांच दिनों से मुझे परेशान कर रहे हैं। मैंने एमपी के डीजीपी को शिकायत भेजी। मैंने सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की, लेकिन ये बंद नहीं हो रहे। अफसोस यह कि इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को ही बंद करना पड़ रहा है।”


उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कुछ लैंडलाइन्स नंबर शेयर कर कहा, “कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण मैं भोपाल के लैंड लाइन नंबर पर उपलब्ध हूं।”

सूत्रों के अनुसार, सिंह को आ रहे फोन काल्स में दूसरी तरफ से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे उन्होंने परेशान होकर फोन बंद कर दिया है। इस बारे में दिग्विजय से उनके लैंड लाइन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो पाए।

Exit mobile version