News Room Post

Congress: ‘हिन्दू विरोधी बयानों की वजह से अपने ही घर में घिरे दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को पत्र लिख की ये मांग

digvijay singh

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) अपने बयानों को लेकर अब अपने ही घर यानी पार्टी में घिर गए हैं। दिग्विजय के खिलाफ ये मांग की गई है कि उनके बयानों पर रोक लगाई जाए साथ ही कहा ये भी गया है कि उनके कारण पार्टी की छवि खराब हो रही है। बता दें, महाराष्ट्र के एक कांग्रेसी नेता ने दिग्विजय के कथित ‘हिन्दू विरोधी बयानों को लेकर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को एक चिट्ठी लिखी है।

इस चिट्ठी में महाराष्ट्र के कांग्रेसी नेता विश्वबंधु ने पार्टी अध्यक्ष से ये अपील की है कि दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) बीते 18 सालों से जिस तरह लगातार हिंदू विरोधी बयान दे रहे हैं उसका उसर पार्टी की छवी पर पड़ रहा है। उनके इन बयानों से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ रहा है। विश्वबंधु ने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह को ऐसे बयान देने से रोका जाना चाहिए। अगर उन्हें ऐसा करने से रोका नहीं जाएगा तो पार्टी को आगे और भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में विश्वबंधु ने कहा है कि साल 2003 में मध्यप्रदेश की सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही दिग्विजय सिंह पार्टी के हिंदू वोटरों को नाराज़ करते रहे हैं। विश्वबंधु ने लिखा, ‘दिग्विजय सिंह एक विशेष वर्ग के वोटरों को खुश करने के लिए लगातार हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने में लगे हैं। पिछले दिनों कश्मीर में धारा 370 को लेकर बात करके उन्होंने पार्टी के बचे खुचे हिंदू वोटरों को भी नाराज़ कर दिया है।’

Exit mobile version