News Room Post

Digvijay Singh: कभी 26/11 को RSS की साजिश बताने वाले दिग्विजय सिंह अब कर रहे संघ और अमित शाह की जमकर तारीफ, वजह जानिए

Digvijay Singh: बीजेपी और संघ के सबसे बड़े आलोचक माने जाने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का हृदय परिवर्तन हो गया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और संघ की जमकर तारीफ की। उन्होंने दोनों का शुक्रिया अदा किया है।

Amit Shah Digvijay Singh

नई दिल्ली। बीजेपी और संघ के सबसे बड़े आलोचक माने जाने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का हृदय परिवर्तन हो गया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और संघ की जमकर तारीफ की। उन्होंने दोनों का शुक्रिया अदा किया है। दरअसल, दिग्विजय सिंह ने ये सब अपने नर्मदा परिक्रमा के दौरान मिले अनुभवों को एक कार्यक्रम के दौरान कहा है। जहां वो अपने अनुभवों पर आधारित पुस्तक के विमोचन के लिए ऑडिटोरियम आए थे। इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अमित शाह और संघ की जमकर तारीफ की।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा-”नर्मदा परिक्रमा के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने हमारे लिए व्यवस्था की. उन अधिकारियों ने बताया कि आपको आश्चर्य होगा कि हमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी के निर्देश हैं कि दिग्विजय सिंह जी की नर्मदा परिक्रमा के दौरान हर प्रकार की व्यवस्था की जाए. उन्हें कोई तकलीफ न हो। इसी प्रकार नर्मदा परिक्रमा के पड़ाव के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने भी हमारा सहयोग किया। वैसे मैं हमेशा से संघ का आलोचक रहा हूं, फिर भी उन्होंने हमारी मदद की।”

इस कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह ने कई मौकों पर इस बात को स्वीकार किया कि वो अमित शाह के सबसे बड़े आलोचक रहे हैं। उन्होंने कहा- ”मैं अमित शाह का सबसे बड़ा आलोचक हूं, मै उनसे कभी नहीं मिला। फिर भी उन्होंने निर्देश दिए कि मेरी यात्रा में किसी भी तरह का विघ्न नहीं होना चाहिए। पहाड़ों में से रास्ता काटकर बनवाया। मैंने भी अमित शाह को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।”

ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने बीजेपी की तारीफ की हो। ऐसे कई मौके सामने आए हैं जब कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की तारीफ की है। हालांकि बीजेपी के भी कुछ नेता कांग्रेस नेताओं की तारीफ करते नजर आते हैं। लेकिन जैसे बयान दिग्विजय सिंह द्वारा दिए जाते हैं, ऐसे में उनका इस तरह RSS और अमित शाह की तारीफ करना सभी को हैरान कर गया।

Exit mobile version