News Room Post

सैन्य स्तर के बाद आज भारत-चीन के बीच होगा राजनयिक स्तर की बातचीत

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद के चलते दोनों देशों के बीच रिश्तें ठीक नहीं चल रहे हैं। ऐसे में हालात को सामान्य करने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की वार्ता होने के चलते आज भारत-चीन के बीच राजनयिक स्तर की बातचीत होगी। यह बातचीत वर्चुअल तरीके से होगी। इस वर्चुअल बैठक में भारत की तरफ से संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव होंगे तो चीन की तरफ से डीजी सीमा विभाग बातचीत में शामिल होंगे।

हालात को सामान्य करने के लिए इससे पहले दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी। इस बातचीत में भारत ने साफ कह दिया है कि हालात तभी सुधरेंगे जब चीन वापस 5 मई वाली स्थिति पर लौटेगा। दोनों पक्षों में बातचीत जारी रखने और शांति की कोशिशों पर सहमति भी बनी है, लेकिन भारत अपनी अखंडता के लिए हर तैयारी करने पर भरोसा कर रहा है।

गलवान घाटी के मोल्डो में दोनों तरफ के कोर कमांडरों की 11 घंटे तक 22 जून को बैठक हुई थी। इस बैठक में हुई कुछ और भी बातें निकलकर आई हैं, जो शांति के लिए भारत ने चीन को साफ- साफ समझा दी हैं। मसलन भारत का जवाब साफ है कि अगर एलएसी पर हिंसा हुई तो उसका जवाब हिंसा से दिया जाएगा। चीन को 5 मई वाली स्थिति में लौटना होगा।

बता दें कि 5 मई से पहले वाली स्थिति में फिंगर 8 को खाली करना भी शामिल है। भारत अपनी तरफ सड़क निर्माण जारी रखेगा। शांति कायम करना दोतरफा जिम्मेदारी है। लद्दाख में सभी जगहों पर टकराव खत्म करने का रास्ता दोनों देशों को मिलकर निकालना है। बताया जा रहा है कि सोमवार को हुई बैठक सकारात्मक रही। दोनों पक्ष सहमत हैं कि सरहद पर शांति कायम करने के लिए बातचीत और साझा कोशिशें जारी रहें।

Exit mobile version