News Room Post

Rajasthan: जैसलमेर में आसमान से गिरी आफत, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 86 जानवरों की मौत

Rajasthan Heavy Rain

नई दिल्ली। इस वक्त लगभग पूरे उत्तर भारत में मानसून दस्तक दे चुका है। मानसून के आने के बाद लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन कई किसानों के लिए ये मानसून आफत बना हुआ है। मानसून के आने के बाद देश के कई इलाकों में हालात बाढ़ जैसे भी बने हुए हैं। अब एक ओर जहां मानसूनी बारिश की आफत मचा रही है तो वहीं, राजस्थान में तो बारिश के साथ गिरी बिजली 86 पशुओं की मौत का कारण बन गई।

बता दें, पश्चिमी राजस्थान (West Rajasthan) में मानसून (Monsoon) के आगमन के साथ ही कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल रही है। बीते दिन सोमवार (26 जून) शाम 6 बजे के करीब जैसलमेर जिले (Jaisalmer) के नोखा गांव से 2 किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर बारिश के दौरान बिजली भी गिरी जिससे वहां मौजूद 86 पशु मौत की नींद सो गए।

मौके पर मौजूद थे पीड़ित उमर खान 

बता दें, जिस दौरान बारिश के साथ आसमान से बिजली गिरी उस वक्त उमर खान (Omar Khan) अपनी सभी भेड़ बकरियों के साथ एक पेड़ के नीचे खड़े थे। जब आसमान से बिजली पेड़ पर गिरी तो उमर खान इससे दूर जा गिरे। इस दौरान पेड़ के नीचे खड़े 86 पशुओं की मौत हो गई। हालांकि गनीमत ये रही कि उमर खान इस दौरान बच गए उन्हें किसी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं लगी। फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके के ग्रामीण डरे हुए हैं।

ग्रामीणों ने मांगी पीड़ित के लिए सहायता

इधर इस मामले के सामने आने के बाद नोख थाना पुलिस और तहसीलदार अशोक कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया है। मामले में ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित उमर खान के लिए सहायता की भी मांग की है।

Exit mobile version