News Room Post

Liquor Price in Delhi: दिल्ली में शराब की कीमतों पर बंपर डिस्काउंट, MRP से मिलेगी इतने प्रतिशत की छूट

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अब सस्ती शराब मिल सकती है। इस लेकर दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल, दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग ने प्राइवेट शॉप्स को शराब की MRP पर अधिकतम 25 फीसदी का डिस्काउंट देने की मंजूरी दे दी है। दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर ने शुक्रवार (1 अप्रैल) को इससे जुड़ा ऑर्डर जारी किया था। इस आदेश के बाद शराब की दुकानों पर डिस्काउंट और ऑफर का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। सरकार के आदेश के तहत दुकानदार अब एमआरपी पर 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे सकेंगे। हालांकि, फरवरी में कोविड से संबंधित दिशानिर्देशों के उल्लंघन के मद्देनजर शराब की दुकानों पर दी जा रही छूट और योजनाओं पर रोक लगा दी थी। एक्साइज डिपार्टमेंट ने 28 फरवरी को दिल्ली में शराब की बिक्री पर डिस्काउंट देने से प्रतिबंधित कर दिया था।

दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 4 के तहत आबकारी आयुक्त ने निर्देश दिया है कि लाइसेंसधारी विक्रेता दिल्ली में शराब की बिक्री पर एमआरपी के अधिकतम 25 प्रतिशत तक छूट या रियायतें दे सकते हैं। हालांकि आबकारी आयुक्त के आदेश में कहा गया है कि ‘‘सार्वजनिक हित को देखते हुए सरकार छूट को किसी भी समय वापस लेने का अधिकार अपने पास रखती है। सरकार पर छूट देने के फैसले को जारी रखने के लिए कोई भी बाध्यता नहीं होगी।’’

बता दें कि, दिल्ली सरकार ने नवंबर 2021 में ही नई आबकारी नीति को लागू किया था जिसमें 849 खुदरा बिक्री दुकानों को लाइसेंस जारी किए गए थे। इसके तहत लाइसेंसधारक दुकानें शराब की एमआरपी पर छूट एवं रियायतें दे सकती हैं।

Exit mobile version