News Room Post

Ayodhya: तीन घंटे में पूरी होगी अयोध्या-दिल्ली के बीच दूरी, ये हाई स्पीड ट्रेन बनाएगी यात्रियों का सफर आसान

bullet train ayodhya

नई दिल्ली। अगर आप भी दिल्ली ये अयोध्या के बीच सफर करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, जल्द देश को एक और बुलेट ट्रेन (Second Bullet Train) मिल सकती है। ये बुलेट ट्रेन अयोध्या (Ayodhya) और दिल्ली (Delhi) के बीच सफ्तार भरेगी। जो तीन घंटे में अयोध्या और दिल्ली‍ के बीच की दूरी तय करेगी। वर्तमान में दिल्ली से अयोध्या के बीच की दूरी (670 किलोमीटर) तय करने में 10-12 घंटे का समय लगता है लेकिन सरकार की इस योजना के बाद अब लोगों के लिए रामनगरी जाना आसान हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, 865 किमी की ये हाई स्पीड रेल नेटवर्क कई शहरों जिनमें लखनऊ, अयोध्या, मथुरा, इटावा, कन्नौज, प्रयागराज समेत 12 स्टेशन शामिल होंगे को जोड़ेगी।

ये है इस बुलेट ट्रेन की खास बातें…

दौड़ेने के लिए तैयार देश की पहली बुलेट ट्रेन

एक ओर जहां देश में एक और बुलेट ट्रेन चलाए जाने को लेकर योजना बन रहा है। तो वहीं दूसरी ओर मुंबई से अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन रफ्तार भरने को तैयार है। जानकारी के मुताबिक, ये बुलेट ट्रेन जल्द गुजरात में सूरत से बिलीमोरा के बीच शुरू की जा सकती है। इन दोनों स्टेशनों के बीच 50 किलोमीटर की दूरी है, जो कि इस बुलेट ट्रेन के संचालन के बाद 15 मिनट में पूरी हो जाएगी।

Exit mobile version