News Room Post

Goa:  अपने भगोड़े नेताओं से परेशान कांग्रेस मंदिर-मस्जिद और चर्च में दिलवा रही शपथ, ‘विधायक बनने के बाद भागोगे नहीं’

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले गोवा की कांग्रेस इकाई में जिस तरह सियासी सूरमाओं के रूखसत होने का सिलसिला शुरू हो चुका है, उसे ध्यान में रखते हुए अब कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं को शपथ दिलाने का फैसला किया है। अब कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं को मंदिर, मस्जिद और गिरजाघर में लेकर जाकर उनसे ये शपथ दिलवा रही है कि निर्वाचित होने के बाद वे पार्टी न छोड़े। इसी कड़ी में बीते शनिवार को कांग्रेस ने 34 नेताओं को शपथ दिलाई। ध्यान रहे कि कांग्रेस ने ये फैसला ऐसे वक्त में उठाया है, जब 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद से लेकर अब तक कई नेता दूसरे दलों का दामन थाम रहे हैं।

आगामी 10 फरवरी से होने जा रहे चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस का यह कदम अभी सियासी गलियारों में काफी सुर्खियों में है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी सियायी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि विगत 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश की 40 सीटों में से 17 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की 10 सीटों पर जीत हासिल की थी। जिसके बाद प्रदेश में विधायकों की कुल संख्या 27 हो गई थी।

गोवा कांग्रेस द्वारा उठाए गए इस कदम की चर्चा न महज प्रदेश के सियासी गलियारों में, बल्कि केंद्रीय स्तर की सियासी गलियारों में काफी सुर्खियों मे थी। हालांकि, यहां गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस की यह स्थिति न महज गोवा, उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत कई दलों में बनी हुई है। अब ऐसे में आगे चलकर आगामी चुनाव में कांग्रेस की सियासी स्थिति क्या रुख अख्तियार करती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version