News Room Post

Video: DMK सांसद ए राजा ने हिंदू धर्म के बारे में की आपत्तिजनक टिप्पणी, भड़की BJP

नई दिल्ली। तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके पार्टी के सांसद ए राजा (DMK MP A Raja) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ए राजा हिंदू धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे है। इतना ही नहीं वीडियो में डीएमके सांसद हिंदुओं को अछूत बता रहे है। इसके अलावा ए राजा ने हिंदुओं को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत पर हमला बोला है। बता दें कि उन्होंने ये बयान तमिलनाडु के नमक्कल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की। वहीं उनके इस बयान के बाद सियासी पारा भी गर्मा गया है। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो भी साझा किया है। जिसमें साफतौर पर सुना जा सकता है कि ए राजा हिंदू धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे है।

अन्नामलाई ने ए राजा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”तमिलनाडु में राजनीतिक स्थिति बेहद ही खराब है। DMK सांसद ए राजा ने एक बार फिर दूसरों को खुश करने के उद्देश्य से एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाई है। इन राजनीतिक नेताओं की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण मानसिकता, जो सोचते हैं कि वे तमिलनाडु के मालिक हैं।”

बता दें कि वायरल वीडियो में ए राजा कह रहे है कि, ”जब तक आप Hindu नहीं हैं तब तक आप शूद्र हैं। जब तक तुम शूद्र नहीं हो तब तक तुम वेश्या के पुत्र हो। जब तक आप हिंदू नहीं हैं, तब तक आप दलित हैं और जब तक आप हिंदू नहीं हैं, तब तक आप अछूत हैं।”  एक राजा द्वारा हिंदुओं के बारे में विवादित टिप्पणी करने पर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उनके इस बेतुके बोल पर सोशल मीडिया यूजर्स की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और उनको जमकर आड़े हाथों भी ले रहे है।

Exit mobile version